सावधान! ईद से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी अपील, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने ईद की तैयारियों को लेकर अमन कमेटी आरडब्ल्यूए और धार्मिक समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। लोगों ने जाफराबाद रोड पर लगने वाली पशु मंडी को हटाने का सुझाव दिया। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने वीडियो प्रसारित न करने और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी से बचने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को अमन कमेटी, आरडब्ल्यूए व धार्मिक समिति के सदस्यों के साथ ईद की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा व एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा रहे।
बैठक में आए लोगों ने पुलिस को सुझाव भी दिए। लोगों ने पुलिस से कहा कि जाफराबाद रोड नंबर 66 पर लगने वाली पशु मंडी को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित की जाए।
एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी न करें। कुर्बानी करते हुए वीडियो व फोटो क्लिक करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित न करें।
ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हो। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पशुओं के अवशेष जगह-जगह न डाले, निगम की ओर से अधिकृत स्थान पर ही डालें। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। किसी ने माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।