दिल्ली के पार्कों में कसरत करने वालों के लिए खुशखबरी, ओपन जिम से सुधरेगी 'बीमार' लोगों की 'तबियत'
दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिणी जोन के 138 पार्कों में ओपन जिम को सुधारेगा। लगभग 55 लाख रुपये की लागत से एक हजार से अधिक उपकरणों की मरम्मत की जाएगी। निगम ने कई सालों से खराब पड़े ओपन जिम पर ध्यान नहीं दिया था जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इन पार्कों में ओपन जिम बेहतर स्थिति में होंगे।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम के पार्कों में 'बीमार' पड़े ओपन जिम की सेहत जल्द सुधरेगी। इसके लिए निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन ने खाका खींच लिया है। इस जोन के 138 पार्कों में लगे ओपन जिम के खराब हो चुके उपकरणों की मरम्मत व रखरखाव के लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है।
करीब 55 लाख रुपये की लागत से इन पार्कों में लगे ओपन जिम के एक हजार से अधिक उपकरणों की मरम्मत कराई जाएगी। निगम के कई पार्कों में सांसद व विधायक निधि से ओपी जिम लगाए गए हैं। इनकी हालत ठीक है, क्योंकि इन्हें तीन से चार साल के भीतर लगाया गया है। लेकिन जिन पार्कों में निगम ने छह से सात साल पहले अपने स्तर पर ओपन जिम लगाए थे, उनमें रखरखाव के अभाव में उपकरण खराब हो गए।
निगम ने कई साल तक इनकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया। ऐसे में लोग इनका उपयोग कर अपनी सेहत को दुरुस्त नहीं रख पा रहे थे। लोग इनकी शिकायत भी करते थे। अब समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने शाहदरा साउथ जोन के पार्कों के ओपन जिम को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
नगर निगम के इस जोन के उद्यान विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय ने हाल ही में इनके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। एक साल पहले पार्कों की सूची मांगी गई थी।
इन इलाकों में पार्कों के ओपन जिम को बनाया जाएगा बेहतर
मयूर विहार फेज-1, मयूर विहार फेज-2, मयूर विहार फेज-3, त्रिलोकपुरी, न्यू कोंडली, जीडी फार्म, कल्याणपुरी, मंडावली, वेस्ट विनोद नगर, खिचड़ीपुर गांव, रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, पांडव नगर दयानंद विहार, सूरजमल विहार, आनंद विहार, गगन विहार, गीता कॉलानी, कृष्णा नगर, महिला कलानी, बलदेव पार्क, निर्माण विहार, राधेश्याम पार्क, शास्त्री पार्क, भोलानाथ नगर, वेस्ट आजाद नगर।
पानी की भी व्यवस्था की जाएगी
निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों के अनुसार पार्कों को हरा-भरा बनाने के लिए पानी की जरूरत है। पानी की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। जिन पार्कों में नलकूप काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें ठीक कराया जाएगा। जहां नलकूप नहीं हैं, वहां पानी की पाइपलाइन की व्यवस्था की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।