दिल्ली में कर्ज नहीं चुकाने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव फेंक आरोपी फरार; इलाके में सनसनी
दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मृतक की पहचान करने और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में युवक की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि समीर ने किसी शख्स से ब्याज पर पैसे कर्ज लिए थे।
रुपये नहीं लौटाने पर शख्स ने मंगलवार की रात समीर को अपने साथ किसी अज्ञात जगह पर ले गया। आरोप है कि उस शख्स ने पीट पीटकर समीर की हत्या कर दी। बुधवार की सुबह शव देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से यह पता लगा रही है कि आखिर मृतक यहां तक पहुंचा कैसे।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि बुधवार को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बालाजी प्रॉपर्टी,35 फुट रोड, गायत्री गौशाला के सामने एक अज्ञात शख्स का नग्न अवस्था में शव पड़े होने की सूचना मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शख्स के गर्दन सिर, हाथ, पीठ पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया। टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। एफएसएल टीम ने साक्ष्य उपलब्ध कराए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
शव को मेडिकल जांच और पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपित का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।