दिल्ली में एकतरफा प्यार में शख्स ने किया युवती पर ब्लेड से हमला, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती के दोस्त पर ब्लेड से हमला किया। पुलिस ने आरोपी अक्षत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अक्षत ने बताया कि उसने हर्ष को युवती से दूर रहने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माना। इसलिए उसने हमला किया। दोनों नोएडा के एक कॉलेज में विधि के छात्र हैं।

जागरण संवाददाता, पूवी दिल्ली। पांडव नगर इलाके में एकतरफा प्यार में युवती के दाेस्त हर्ष भाटी पर ब्लेड से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अक्षत शर्मा के रूप में हुई है।
आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया उसने हर्ष को कई बार युवती से दूर रहने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं माना, उसे सबक सीखाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित व आरोपित नोएडा के एक कॉलेज में विधि की पढ़ाई करते हैं।
युवती को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धनिया ने बताया कि 17 जुलाई को हर्ष बाइक पर अपनी महिला दाेस्त के साथ घूम रहा था। रास्ते में उन्हें अक्षत शर्मा ने घेर लिया। युवती को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। उसी दौरान अक्षत ने ब्लेड निकालकर हर्ष पर वार कर दिए।
वारदात के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह घर पर भी नहीं मिला। घायल की शिकायत पर पांडव नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। आरोपित को पांडव नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।