Delhi Crime: सीमापुरी में अतिक्रमण पर वीडियो बना रही यूट्यूबर से मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप
पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में अतिक्रमण पर वीडियो बनाने गई एक यूट्यूबर युवती के साथ मारपीट की गई। युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने यूट्यूबरों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सीमापुरी इलाके में अतिक्रमण पर वीडियो स्टोरी बनाने गई युवती और उसके साथ की लोगों ने पिटाई कर दी। युवती ने छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ समेत कई आरोपों में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने दोनाें यूट्यूबर पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दी है, उसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों पीड़ित यू-ट्यूब चैनल के लिए काम करते हैं। शुक्रवार शाम करीब छह बजे सीमापुरी इलाके की बंगाली बस्ती में अतिक्रमण पर वीडियो स्टोरी करने गए थे। काम करने के दौरान दोनों को लोगों ने घेर लिया। लोगों की उनसे झड़प हो गई। आरोप है कि इसी दौरान लोगों ने उनको बेरहमी से पीटा। युवती को बाल पकड़ कर खींचा गया। इतना ही नहीं युवती के पैर पर किसी चीज से वार किया, जिससे उनको गहरी चोट आई है।
दोनों घायलों का जीटीबी अस्पताल में उपचार कराया गया
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि दोनों घायलों का जीटीबी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां से उनको छुट्टी दे दी गई है। इस मामले में युवती ने छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। ऐसे में मारपीट, छेड़छाड़ समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी की गई है। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष ने शिकायत देेकर आरोप लगाया है कि दोनों यूट्यूबर धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश कर रहे थे। उस शिकायत की जांच भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।