CBI का अधिकारी बन गुरुद्वारे की प्रबंधक से ठगे 2.50 लाख, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
नई दिल्ली में एक महिला को सीबीआई अधिकारी बनकर जालसाजों ने ढाई लाख रुपये ठग लिए। महिला को खाते में गलत पैसे आने का डर दिखाया गया और सारे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धोखेबाजों ने वीडियो कॉल के माध्यम से महिला को फंसाया और राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सीबीआई का अधिकारी बता खाते में गलत पैसे होने का डर दिखाकर जालसाजों ने महिला से 2.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित महिला जसविंदर कौर बंगला साहिब गुरुद्वारे के पुस्तकालय विभाग में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं।
आरोपितों ने उनके खाते में गलत पैसा होने का डर दिखा सारे पैसे अपने अकाउंट में मंगवा लिए। जालसाजों ने कहा कि जांच के बाद उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन जब उनके पैसे वापस नहीं लौटे तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बृहस्पतिवार को उन्होंने नई दिल्ली के साइबर पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया।
यूनिफॉर्म पहनकर वीडियो कॉल किया
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय जसविंदर कौर अपने परिवार के साथ रकाबगंज गुरुद्वारे के स्टाफ क्वार्टर में रहती हैं। उनका आरोप है कि उनके वाट्सऐप नंबर से एक वीडियो कॉल आई, जिसमें दो लोग पुलिस यूनिफार्म में थे। एक ने खुद को आइपीएस अधिकारी बताया। फिर उसने उनके काल को दो अलग-अलग वीडियो काल से जोड़ा।
उनका मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ
उसमें से एक ने कहा कि वह सीबीआई अधिकारी है और उनका मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है। उसने बताया कि नीरज गोयल जेट एयरवेज के मनी लांर्डिंग केस में उनका नाम आया है और उनके यूको बैंक के अकाउंटर में 68 मिलियन ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका खाता इस बैंक में है ही नहीं, लेकिन वह नहीं माने और उन्हें अपनी बातों फंसाते चले गए।
पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड गुम हो गया
उनका कुछ दिन पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड गुम हो गया था। इसलिए वह डर गईं। जालसाजों वीडियो काल नहीं काटने की धमकी दी। फिर उनके बैंक अकाउंट का डिटेल ले 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने कहा कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे और वह इसमें शामिल नहीं हैं तो उन्हें वह बचा भी लेंगे। लेकिन उनके पैसे वापस नहीं आए। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।