Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अस्पताल में यौन शोषण के बाद युवती की मौत, नशे की ओवरडोज से जान जाने की बात

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:31 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में यौन शोषण का शिकार हुई 23 वर्षीय युवती की जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशे की ओवरडोज से मौत की बात सामने आई है जिससे सवाल उठ रहे हैं कि युवती को नशा किसने दिया। ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था जिसमें उसने युवती के साथ यौन शोषण का दावा किया था।

    Hero Image
    जेपीसी अस्पताल में यौन शोषण की शिकार हुई युवती की मौत नशे के ओवरडोज से हुई थी।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल में यौनशोषण का शिकार हुई 23 वर्षीय युवती की जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। युवती का परिवार न मिलने पर पुलिस ने ही शनिवार को उसका जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। एक एंबुलेंस चालक ने एक कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीटीबी अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नशे की ओवरडोज से युवती की मौत होने का पता चला है। सवाल उठ रहे है आखिर अस्पताल में भर्ती महिला मरीज जो पहले से नशे की आदी थी, उसे किसने नशा दिया है। जान गंवाने वाले युवती मानसिक रूप से कमजोर थी। दुष्कर्म की जांच के लिए उसकी सहमति नहीं मिली थी।

    युवती की मौत के चौथे दिन पोस्टमार्टम हुआ

    सूत्रों का कहना है इस कारण जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के महिला एवं प्रसूति विभाग ने दुष्कर्म की जांच नहीं की थी। शरीर के बाहरी हिस्से पर चोट लगी है या नहीं इसकी जांच की थी। युवती की मौत के चौथे दिन पोस्टमार्टम हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है इतने दिन बाद पता कर पाना मुश्किल है कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।

    अस्पताल में युवती के साथ जो वारदात हुई थी, वह एक ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर की गई थी। यह रिक्शा चालक जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से घोंडा तक रिक्शा चलाता है। परिवार के साथ ई ब्लाक सीलमपुर में नाले किनारे रहता है। जागरण संवाददाता शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। जहां शिकायतकर्ता की पत्नी मिली।

    रिक्शा लेकर अस्पताल की तरफ नहीं आया

    उन्होंने कहा कि उनके पति का फोन चोरी हो गया है और वह रिक्शा चलाने गए हैं। उनके पति इस केस में कुछ नहीं बोलना चाहते। दबे शब्दों में उन्होंने कहा कि पुलिस का दबाव है किसी के सामने मुंह नहीं खोलना है। संवाददाता अस्पताल के बाहर ई-रिक्शा स्टैंड पर पहुंचे। यहां रिक्शें वालों ने कहा कि वारदात के बाद जब से शिकायतकर्ता ने केस दर्ज करवाया है, वह रिक्शा लेकर अस्पताल की तरफ नहीं आया।

    21 जून को युवती पुलिस को सोनिया विहार लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया था। 23 जून को अस्पताल में ओपीडी पंजीकरण ब्लाक के पास युवती से मोहम्मद फैज नाम के युवक ने यौनशोषण किया था। अस्पताल के बाहर खड़े रिक्शे वाले ने कुछ संदिग्ध देखा तो वह अंदर गया।

    युवती के साथ यौन शोषण का दावा

    शिकायतकर्ता ने देखा कि एक युवक एक युवती के साथ यौन शोषण कर रहा है। आशंका है आरोपित ने ही नशा देकर युवती के साथ गलत काम किया था। युवती को किसने नशा दिया था। इस मामले में पुलिस व जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुषमा जैन को मैसेज करके पक्ष पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया।