Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: राह चलते लोगों को बनाते थे शिकार, लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:43 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक ऑटो चालक भी शामिल है। ये बदमाश राहगीरों का गला दबाकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है। शिकायतकर्ता प्रिंस ने बताया कि बदमाशों ने अंबेडकर भवन के पास उसकी गर्दन दबाकर मोबाइल और दस्तावेज लूट लिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से ऑटो की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    राहगीरों का पीछे से गला दबाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आटो चालक भी शामिल है। आरोपित बदमाश राहगीरों का पीछे गला दबाते थे और लूटपाट कर आटो में बैठकर फरार हो जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया आटो भी बरामद कर लिया है। आरोपितों की पहचान सोनिया विहार के आटो चालक अजय कुमार और विकास उर्फ भूरा के रूप में हुई है। तीसरा आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 23 मई की देर रात शिकायतकर्ता प्रिंस ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आश्रम में अपने दोस्त से मिलने के बाद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से आटो से उतरकर घर जा रहे थे तभी अंबेडकर भवन, अलीपुर रोड, सिविल लाइंस के पास दो व्यक्ति पीछे से आए और उनकी गर्दन दबा दी, जिससे वह घायल हो गए।

    इसके बाद बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज से भरा बैग लूट लिया। दोनों बदमाश सड़क पार कर सड़क पार कर इंतजार कर रहे आटो में बैठे और ट्रामा सेंटर की ओर भाग गए। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर घटनास्थल और आसपास के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आटो नंबर की पहचान की।

    टीम जांच करते हुए चौहान पट्टी, सभापुर पहुंची और दो जून को चालक अजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। वह किराये का ऑटो चलाता था और साथी विकास उसे शमशान घाट के पास पुराने यमुना पुल पर मिलता था।

    टीम शमशान घाट पहुंची और पुलिसकर्मियों को देख विकास यमुना नदी में कूद गया, जिसपर पुलिस टीम ने नाव और गोताखोर की मदद से उसका पीछा कर दबोच लिया।

    पूछताछ में उसने बताया कि साथी सनी उर्फ जंगली के साथ मिलकर पीड़ित का मोबाइल फोन और बैग लूटा था। दोनों की निशानदेही पर सह-आरोपित सनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला।