Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इन गाड़ी मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, चार गाड़ियां जब्त; कई के कटे चालान

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:16 AM (IST)

    नई दिल्ली यातायात पुलिस ने पालिका भवन और आर.के. पुरम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस मुहिम का लक्ष्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त करना और यातायात जाम को कम करना था। डीसीपी राजीव कुमार के अनुसार अवैध पार्किंग से सड़क संकरी हो गई थी। कार्रवाई में 65 चालान किए गए और चार वाहन जब्त किए गए जिससे New Delhi City news में यातायात सुगम हुआ।

    Hero Image
    अतिक्रमण के खिलाफ चले अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान से गाड़ी उठाते पुलिसकर्मी। सौजन्य दिल्ली पुलिस

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। यातायात पुलिस ने बुधवार को नई दिल्ली रेंज के पालिका भवन, सेक्टर-13, आर.के पुरम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराना, ट्रैफिक जाम को कम करना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली के डीसीपी (ट्रैफिक) राजीव कुमार के मुताबिक, इस क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान यातायात पर दबाव बहुत अधिक रहता है।

    निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इस इलाके में निजी वाहनों, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, रेहड़ी-पटरी, ई-रिक्शा आदि के अवैध रूप से खड़े होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी।

    इससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा था बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बची थी। स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, संबंधित अधिकारी, एसीपी साउथ वेस्ट और टीआई सफदरजंग के साथ मिलकर एक रणनीति बनाई गई और बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई।

    अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 65 चालान जारी किए गए और चार गाड़ियों को कानून के तहत जब्त किया गया। अधिकतर अतिक्रमण को मौके पर ही हटा दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner