Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक के व्यापारियों का अनूठा प्रदर्शन, 15 अगस्त की पूर्व संध्या तक होगा विरोध; जानें क्या है विरोध

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    चांदनी चौक के व्यापारी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का पालन न होने से नाराज हैं। वे 4 अगस्त से 14 अगस्त तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। व्यापारी तिरंगा और काला झंडा लेकर फव्वारा चौक से लाल किला तक मार्च करेंगे और धरना देंगे। वे गंदगी अवैध पार्किंग और अतिक्रमण जैसी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    कोर्ट का आदेश लागू कराने को चांदनी चौक के व्यापारियों का होगा अनोखा विरोध प्रदर्शन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक में सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक के विभिन्न आदेशों को लागू करने में विभागों की हीलाहवाली पर सोमवार से व्यापारियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन शुरू होगा, जो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें प्रत्येक दिन व्यापारी एक हाथ में तिरंगा व काला झंडा तथा दूसरे हाथ में प्ले कार्ड लेकर विरोध मार्च निकालेंगे । यह फव्वारा चौक से लालकिला तक जाएगा। जहां एक घंटे धरना भी दिया जाएगा। फिर व्यापारी फव्वारा चौक लौट आएंगे। यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी।

    कोर्ट के आदेशों के बावजूद व्यवस्था को दुरुस्त करने में रहे विफल

    चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव के अनुसार मौजूदा समय पर चांदनी चौक में चारों ओर गंदगी का अंबार, टूटे-फूटे बोलार्ड, असामाजिक तत्वों की सक्रियता, अनाधिकृत रिक्शाओं की भरमार, पटरियों पर अवैध दोपहिया वाहन पार्किंग, और पूरे बाजार में असंगठित पटरी बाजार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यह अत्यंत खेद का विषय है कि उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद संबंधित विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने में विफल रहे हैं।

    न्यायालयों के आदेशों की प्रतिलिपियां सौंपी गई

    इस संबंध में उपराज्यपाल, नगर निगम व पुलिस आयुक्त से कई बार भेंट कर उन्हें न्यायालयों के आदेशों की प्रतिलिपियां सौंपी गई, लेकिन हर बार केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। यदि कभी कोई कार्रवाई हुई भी, तो वह महज दो दिन के दिखावे तक सीमित रही।

    ऐसे में व्यापारियों ने आपात बैठक कर सर्वसम्मति से सोमवार चार अगस्त से 14 अगस्त तक हम सभी एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक विरोध मार्च के माध्यम से अपनी पीड़ा और मांगों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाएंगे।

    उन्होंने बताया कि व्यापारी समाज अपने हाथों में न्यायालयों के आदेशों की प्रतियां, काले झंडे व प्लेकार्ड्स लेकर लाल किले तक पैदल मार्च करेंगे।