Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली में 'टोपी गैंग' के दो चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद; ऑपरेशन सेल ने की कार्रवाई

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने टोपी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो चोरी करते समय काली टोपियां पहनते थे। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और दो हजार रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि वे बाजारों में दुकानदारों को निशाना बनाते थे एक सदस्य परेशान करता था और दूसरा चोरी करता था।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    वारदात के दौरान पहचान छिपाने के लिए पहनते थे टोपी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने टोपी गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, दो हजार रुपये और दो काली टोपी बरामद की हैं। आरोपित अपनी पहचान छिपाने के लिए वारदात के दौरान टोपी का प्रयोग करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि चार जून को साउथ कैंपस थाने में कांता जनरल स्टोर से एक मोबाइल फोन चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच आपरेशन्स सेल को सौंपी गई।

    पुलिस ने 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद टोपी गैंग के दो चोरों राजपुर, कानपुर निवासी नितिन और हिमांशु की पहचान हुई है।

    पुलिस ने दोनों को तकनीक की मदद से 11 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान चेहरा छिपाने के लिए काली टोपी पहनते थे।

    वे बाजारों में दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे। वारदात करते समय उनमें से एक दुकानदार को परेशान करता था, जबकि दूसरा मोबाइल फोन, अन्य गैजेट, नकदी आदि चोरी कर लेता था। उनकी निशानदेही पर चोरी के दो मोबाइल फोन और दो हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।