Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: कर्ज चुकता न करने पर टेंट हाउस के मालिक ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, 5 गिरफ्तार

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:15 PM (IST)

    दिल्ली में कर्ज न चुकाने पर सोनू नामक युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने टेंट हाउस मालिक समेत पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सोनू को नंगा कर पीटा गया और सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है। सोनू ने टेंट हाउस मालिक से 50 हजार रुपये कर्ज लिए थे।

    Hero Image
    कर्ज चुकता न करने पर टेंट हाउस के मालिक ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। कर्ज चुकता न करने पर युवक का अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित टेंट हाउस के मालिक समेत उसके पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान सोनू उर्फ साहिल खान के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने बताया कि सोनू को वे एक टेंट हाउस के कार्यालय में ले गए। जहां उसे नंगा कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। अधमरा होने पर उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। स्वरूप नगर थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    सोनू को सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए

    पुलिस ने इनके पास से एक हुंडई एक्सेंट कार बरामद की है, आरोपित इसी कार से सोनू को सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए थे। अपहरण करने में इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट कार और एक बाइक भी बरामद की है। वहीं, खून से सने कपड़े, वारदात में इस्तेमाल लाठी-डंडे भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान टेंट हाउस मालिक मनीष उर्फ बाबा, टेंट हाउस के कर्मचारी मोहम्मद साहिल, अर्जुन,पवन और सनी के रूप में हुई है।

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी.स्वामी ने बताया कि 11 जून को सोनू का शव गायत्री गौशाला, नंगली के सामने नग्न अवस्था में मिला था। जिसके सिर, गर्दन, हाथ और पीठ पर कई चोट के निशान थे। आरोपितों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर अमित मलिक और एसएचओ आलोक कुमार रंजन के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

    मनीष उर्फ बाबा सहित पांच लोगों ने सोनू का अपहरण कर लिया

    टीम को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह शाम को मृतक सोनू के साथ भलस्वा डेरी में एक दोस्त के घर पर था। इस दौरान आरोपित साहिल और मनीष उर्फ बाबा सहित पांच लोगों ने सोनू का अपहरण कर लिया। उन्हें शिव मंदिर रोड, स्वरूप नगर के पास महक टेंट हाउस में ले गए। वहां, पैसे के विवाद को लेकर मृतक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

    जब प्रत्यक्षदर्शी ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपितों ने कहा कि कर्ज चुकता करने पर वे सोनू को छोड़ देंगे। बाद में मनीष अपने कर्मचारियों के साथ मृतक सोनू को हुंडई एक्सेंट कार में अपने गोदाम, दस किला, गायत्री गोशाला के पास ले गए, जहां फिर से बेरहमी से मारपीट की गई और सड़क के किनारे फेंक दिया गया।

    करीब रात 12:00 बजे प्रत्यक्षदर्शी को आरोपित साहिल का फोन आया कि मृतक को छोड़ दिया गया है, लेकिन पीड़ित फिर भी घर नहीं लौटा। सीडीआर और सीसीटीवी विश्लेषण और अन्य तकनीकी निगरानी के आधार पर टीम ने इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर लिया।

    मृतक ने टेंट हाउस के मालिक से लिए थे 50 हजार रुपये कर्ज

    पीड़ित परिवार ने बताया कि सोनू भी किसी टेंट हाउस में काम करता था। सोनू और मुख्य आरोपित बाबा एक दूसरे को जानते थे। कुछ महीने पहले सोनू ने बाबा से 50 हजार रुपये ब्याज पर कर्ज लिए थे। लेकिन वह किसी मजबूरी के तहत पैसे नहीं लौटा पा रहा था। जिसको लेकर आरोपित ने सोनू की हत्या कर दी।