दिल्ली पुलिस के SI पर छह नाबालिग लड़कों को अगवा करने और उनसे वसूली का आरोप, विभाग ने किया सस्पेंड
दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाने के एक एसआई पर नाबालिगों के अपहरण और अवैध वसूली का आरोप लगा है। गाजियाबाद के कुछ लड़के खाटू श्याम जा रहे थे तभी स्टेशन पर उनका झगड़ा हो गया। एसआई ने उन्हें थाने ले जाकर परिवारों से पैसे वसूले और जेल भेजने की धमकी दी। बाद में विजिलेंस जांच के बाद एसआई को निलंबित कर दिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली स्थित सराय रोहिल्ला थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर पर छह नाबालिग लड़कों के अपहरण और उनके स्वजनों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित स्वजनों ने लिखित शिकायत दी, जिसके बाद आरोपित एसआई बलवीर चंद को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक उसके सहयोगी की पहचान नहीं हो सकी है, जो खुद को हेड कांस्टेबल बता रहा था।
जानकारी के मुताबिक, मामला 28 जून की शाम का है, जब गाजियाबाद के डिफेंस कॉलोनी से छह नाबालिग लड़के राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए निकले थे। दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन स्टेशन पर उनका कुछ अन्य लड़कों से विवाद हो गया।
लड़कों को थाने ले जाकर जांच की जिम्मेदारी एसआई को सौंपी
विवाद की सूचना पीसीआर को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी लड़कों को थाने ले जाकर जांच की जिम्मेदारी एसआई को सौंप दी। आरोप है कि एसआई ने स्वजनों को फोन कर थाने बुलाया और धमकाया कि लड़कों को जेल भेज दिया जाएगा। डर के माहौल में स्वजनों से कुल 47 हजार रुपये लिए गए, फिर भी बच्चों को नहीं छोड़ा गया।
इसके बाद एसआई अपने एक साथी के साथ मिलकर सभी लड़कों को एक गाड़ी में भरकर पहले मंडोली जेल गेट पर ले गया। वहां एक लड़के के मोबाइल से स्वजनों को कॉल कर 30-30 हजार रुपये लाने को कहा। पीड़ितों का दावा है कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में गाड़ी और एसआई कैद हुआ है।
पैसे न मिलने पर एसआई ने लड़कों को छोड़ दिया
रात में बच्चों को गाजियाबाद स्थित आरोपित एसआई अपने निवास वाली सोसायटी की पार्किंग में ले और लड़कों को गाड़ी में ही बंद रखा। देर रात ढाई बजे तक पैसे न मिलने पर एसआई ने लड़कों को छोड़ दिया। जिसके बाद बच्चों ने स्वजनों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को काल की, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
अगले दिन स्वजन सराय रोहिल्ला थाने पहुंचे। वहां भी जब उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने शिकायत पुलिस विजिलेंस को दी, जिसके बाद आरोपित एसआई को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं मामले में उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया का कहना है कि पीड़ित लड़कों के स्वजनों ने शिकायत दी थी कि आरोपित एसआई को तुरंत सस्पेंड किया जाए, जिसके बाद एसआई को सस्पेंड कर दिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और एसआई के निजी साथी की भूमिका की भी जांच कर उसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।