दिल्ली में आवारा कुत्तों की नसबंदी के बजट पर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए बजट स्वीकृत न होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार कुत्तों के भोजन और जरूरतों के प्रति निष्क्रिय है। एमसीडी द्वारा भोजन स्थल निर्धारित न करना उसकी अक्षमता का प्रमाण है। 15 करोड़ रुपये निर्धारित होने के बावजूद कोई धनराशि जारी नहीं की गई है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए धनराशि स्वीकृत न होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन कुत्तों को फिर से सड़कों पर छोड़ने के आदेश के बाद, दिल्ली सरकार उनके भोजन और अन्य जरूरतों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में फिर से निष्क्रियता दिखा रही है।
नगर निगम आवारा कुत्तों के रखरखाव और सार्वजनिक स्थानों का निर्धारण न करके सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है।
यादव ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एमसीडी ने चालू वित्त वर्ष में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) केंद्रों को अभी तक कोई बजट स्वीकृत नहीं किया है। एमसीडी के 2025-26 के बजट में नसबंदी और टीकाकरण के लिए 15 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, लेकिन छह महीने बाद भी कोई धनराशि जारी नहीं की गई है।
यादव ने कहा कि आवारा कुत्तों के लिए भोजन स्थलों की पहचान न करना भ्रष्ट एमसीडी की अक्षमता और निष्क्रियता का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 लाख आवारा कुत्तों के रखरखाव और भोजन के मुद्दे पर एमसीडी ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।