Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: पैदल सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, उछलकर दूर जा गिरा; मौत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:39 AM (IST)

    दिल्ली के केशवपुरम इलाके में प्रेमबाड़ी पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक उसे अस्पताल ले गया और फिर फरार हो गया। मृतक की पहचान रोहित पांडे के रूप में हुई है जो नेताजी सुभाष प्लेस में शराब की दुकान पर काम करता था।

    Hero Image
    पैदल सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, मौत

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र में प्रेमबाड़ी पुल के पास तेज रफ्तार कार चालक ने एक राहगीर को सीधी टक्कर मार दी। बताया जाता है कि राहगीर पैदल सड़क पार कर रहा था। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए कार चालक ही अस्पताल लेकर गया, लेकिन कुछ समय बाद आरोपित पंजाबी बाग स्थित अस्पताल परिसर में ही कार छोड़ कर खिसक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि आरोपित अधिवक्ता है और रोहिणी कोर्ट से संबद्ध है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक नेताजी सुभाष प्लेस में शराब की दुकान पर नौकरी करता था। हादसे के समय युवक शराब की दुकान पर जा रहा था।

    यह हादसा शुक्रवार सुबह लगभग पौने 10 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रेमबाड़ी पुल के पास पैदल सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार चालक ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद युवक उछल कर काफी दूर गिरा।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक घायल युवक को उपचार के लिए पंजाबी बाग स्थित महाराज अग्रसेन अस्पताल ले गया। युवक की मौत के बाद कार चालक चुपचाप अस्पताल से खिसक गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने कार अस्पताल परिसर में ही छोड़ दी।

    युवक की पहचान 32 वर्षीय रोहित पांडे के रूप में हुई। रोहित पांडे अपने परिवार के साथ 2019 से जहांगीरपुरी के ईई-ब्लाक में रहते थे। रोहित दो बच्चों के पिता थे। रोहित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के करच्छना क्षेत्र में रहने वाले थे। पिछले कुछ माह से नेताजी सुभाष प्लेस में एक शराब की दुकान पर नौकरी करते थे।

    मृतक युवक के स्वजन ने बताया कि कार रोहिणी कोर्ट के एक अधिवक्ता चला रहे थे। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है, यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था। फिलहाल आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।