बिहार चुनाव से पहले रेलवे ने दिया खास तोहफा, अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का एलान; देखें रूट और टाइमिंग
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की है जिसमें केवल जनरल कोच होंगे। यह ट्रेन जुलाई में कुछ विशेष तारीखों पर चलेगी। इसके अतिरिक्त कालका रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 14 और 15 जुलाई को चंडीगढ़ और कालका के बीच शताब्दी एक्सप्रेस सेवा प्रभावित रहेगी और कुछ ट्रेनें चंडीगढ़ से ही चलेंगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस विशेष ट्रेन में सिर्फ जनरल कोच लगाए जाएंगे। पांच और 12 जुलाई को यह ट्रेन छपरा से शाम सवा सात बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में यह छह व 13 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से अपराह्न तीन बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10 बजे छपरा पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर होगा।
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव
वहीं, रेलवे ने बताया कि 14 और 15 जुलाई को चंडीगढ़ से कालका के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कालका रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का काम किया जा रहा है। इस कारण दिल्ली से कालका के लिए चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। 14 जुलाई को नई दिल्ली-कालका शताब्दी (12011/12012) और नई दिल्ली-कालका शताब्दी (12005) का परिचालन कालका की जगह चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से होगा।
वहीं, 15 जुलाई को कालका-नई दिल्ली शताब्दी (12006) और पुरानी दिल्ली-कालका एक्सप्रेस (14331/14332) का परिचालन कालका की जगह चंडीगढ़ से होगा।
यह भी पढ़ें- Railways News : दिल्ली-मुंबई रूट के यात्री ध्यान दें, विशेष ट्रेनें आठ से 14 घंटे तक हो रहीं विलंबित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।