दिल्ली की सभी कॉलोनियां होंगी कूड़ा मुक्त! मेयर राजा इकबाल सिंह ने की बड़ी अपील
भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ ने नई दिल्ली में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कचरा मुक्त भारत के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश में बढ़ती कूड़े की समस्या को देखते हुए भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ ने नई दिल्ली के द अशोक होटल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। जहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बदलाव लाने के तरीकों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, जीरो वेस्ट (कचरा मुक्त) की सोच को हकीकत बनाने के लिए हमें समाज के साथ मिलकर काम करना होगा।
दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि अगर हर कॉलोनी कूड़ा मुक्त होने का फैसला ले ले तो दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म हो सकते हैं। जब घर पर ही कूड़े का निपटान होगा तो डंपिंग ग्राउंड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सरकार पूरा सहयोग करेगी, लेकिन असली बदलाव जनता के सहयोग से ही आएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।