Delhi Rains: बारिश के कारण कई इलाकों में हल्का जलभराव, कई स्थानों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरी
रविवार शाम दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई इलाकों में जलभराव और पेड़ टूटने की घटनाएं हुईं। लुटियंस दिल्ली में आंधी का असर रहा जबकि पुरानी दिल्ली में कीचड़ की समस्या हुई। दीनदयाल उपाध्याय मार्ग और दक्षिणी दिल्ली में पेड़ की शाखाएं गिरने से यातायात बाधित हुआ। पूर्वी दिल्ली में एनएच-9 और अन्य स्थानों पर जलभराव देखा गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ आई वर्षा से कुछ स्थानों जलभराव के साथ ही पेड़ या उनकी शाखाएं टूट गई । हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आंधी का सर्वाधिक असर लुटियंस दिल्ली में रहता है लेकिन कोई पेड़ गिरने या जलभराव की सूचना कंट्रोल रूम को नहीं मिली। एमसीडी इलाके में जरुर पेड़ या उसकी शाखाएं गिरने और जलभराव की समस्या देखने को मिली।
मध्य दिल्ली में कोई जलभराव तो नहीं सामने आया लेकिन पुरानी दिल्ली में वर्षा के कारण इलाकों में कीचड़ जैसी स्थिति हो गई। दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पेड़ की शाखा सड़क पर आकर गिर गई। इसकी वजह से यातायात थोड़ी देर के लिए जरुर बाधित हुआ। दक्षिणी दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर मुनिरका डीडीए फ्लैट के पास पेड़ की शाखा टूट कर गिर गई थी, जिसे उठाकर डिवाइडर पर रख दिया गया था।
डिवाइडर के बीच में लगा पेड टूट कर सड़क पर गिर गया
वहीं आउटर रिंग रोड पर जीके के पास डिवाइडर के बीच में लगा पेड टूट कर सड़क पर गिर गया, जिसके कारण चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस आने वाले मार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। इसी प्रकार पूर्वी दिल्ली के एनएच -नौ पर मंगलम स्कूल से गाजीपुर की ओर जाने वाली सर्विस लेन पर पानी जरुर जमा हो गया। जिसकी वजह से यातायात दो लेन की बजाय एक लेन में चलता हुआ दिखा। मौके पर एजेंसियों के कर्मी जलभराव की निकासी कराते हुए नजर आए। इसके साथ ही समसपुर जागीर अंडरपास व पटपड़गंज रोड पर जलभराव देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।