Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भयंकर गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, मंत्री ने बिजली कंपनियों को दिया ये सख्त निर्देश

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:49 PM (IST)

    Delhi power demand दिल्ली में गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है जो 8400 मेगावाट से अधिक हो गई है। ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनियों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। कंपनियां आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन घनी आबादी वाले इलाकों में कटौती हो रही है ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ रहा है।

    Hero Image
    बिजली की मांग 8400 मेगावाट से अधिक। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में बिजली की मांग लगातार दूसरे दिन 8400 मेगावाट से अधिक रही। अधिकतम मांग के साथ ही न्यूनतम मांग में भी वृद्धि हो रही है। आने वाले दिनों में मांग और बढ़त सकती है। इससे बिजली वितरण कंपनियों की चिंता बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह तक बिजली की मांग छह हजार मेगावाट या इससे भी नीचे रह रही थी, लेकिन उमस भरी गर्मी व लू चलने का असर बिजली की खपत पर दिख रहा है। बुधवार की रात इस सीजन में पहली बार बिजली की मांग आठ हजार मेगवाट के पार पहुंची।

    बृहस्पतिवार रात को यह 8442 मेगावाट तक पहुंच गई। यह इस मौसम का सबसे अधिक है। शुक्रवार दोपहर भी इसी के आसपास अधिकत मांग रही। दोपहर लगभग पौने तीन बजे 8438 मेगावाट रही।

    बिजली की मांग में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने गत दिवस बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्हें बिजली नेटवर्क दुरुस्त करने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

    बिजली वितरण कंपनियों का कहना है कि बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही फील्ड स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी खराबी को कम से कम समय में ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। बिजली कंपनियों के दावे के विपरीत घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से अघोषित कट लग रहे हैं।