Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग नियम से यात्री परेशान, जाम और जुर्माने फैल रही अव्यवस्था

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:25 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग व्यवस्था शुरू होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। मुफ्त ड्रॉप जोन में आठ मिनट की समय सीमा अव्यवहारिक है जिससे जाम लग रहा है और कैब-ऑटो चालकों पर जुर्माना लग रहा है। पार्किंग तक पहुंचने का रास्ता भी सुविधाजनक नहीं है। यात्रियों ने समय सीमा बढ़ाने या यातायात प्रबंधन सुधारने का सुझाव दिया है।

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जुर्माने के जाल में फंसी मुफ्त पार्किंग।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लागू की गई नई पार्किंग व्यवस्था पहले ही दिन यात्रियों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई। स्टेशन के बाहर अजमेरी गेट साइड पर ड्रॉप आउट के लिए निर्धारित आठ मिनट की मुफ्त पार्किंग नीति अव्यवहारिक साबित हो रही है। जिससे न केवल जाम की स्थिति पैदा हो रही है बल्कि कैब और ऑटो चालकों की जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन अधिकारियों के अनुसार परिसर में दो तरह की पार्किंग बनाई गई है। एक मुक्त ड्रॉप जोन है और दूसरी सामान्य पार्किंग जहां शुल्क देकर गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं। मुक्त ड्रॉप जोन में वाहन के प्रवेश करते ही समय की गिनती शुरू हो जाती है। ऐसे में यदि वाहन चालक आठ मिनट के भीतर बाहर नहीं निकल पाए तो समय के अनुसार जुर्माना बढ़ना शुरू हो जाता है।

    15 से 30 मिनट होने पर 200 रुपये जुर्माना

    कैब और आटो चालकों का आरोप है कि आठ मिनट से ज्यादा होने पर 50 रुपये, 15 से 30 मिनट होने पर 200 रुपये जुर्माना और 30 मिनट से अधिक होने पर 500 रुपये तक जुर्माना देना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें बिना किसी गलती के मुफ्त पार्किंग में भी भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है। क्योंकि स्टेशन परिसर के बाहर जाम और अव्यवस्था होने के कारण वाहन निकल नहीं पाते और समय सीमा पार हो जाती है।

    पार्किंग तक पहुंचने का रास्ता भी सुविधाजनक नहीं

    दूसरी समस्या यह है कि पार्किंग तक पहुंचने का रास्ता भी सुविधाजनक नहीं है। खराब साइनबोर्ड और दिशाओं के अभाव में वाहन चालक भ्रमित हो जाते हैं। इस कारण वाहन जाम में रेंगते हुए चलते हैं। ऐसे में वाहन चालकों की मांग है कि मुक्त पार्किंग की समय सीमा को बढ़ाकर कम से कम 15 से 20 मिनट किया जाए या फिर ड्रॉप जोन को अवरोध मुक्त और स्पष्ट दिशा- निर्देशों के साथ संचालित किया जाए।

    वहीं, कुछ कैब चालकों और यात्रियों ने सुझाव दिया कि यदि रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशन परिसर के चारों ओर यातायात प्रबंधन और प्रवेश- निकास द्वारा पर सुव्यवस्थित कर दे तो जाम की स्थिति स्वत कम हो जाएगी।

    वाहन चालकों की प्रतिक्रिया

    स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्री आते- जाते हैं और मौजूदा हालात में न केवल उनकी यात्रा बाधित हो रही है बल्कि मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। - देवेश कुमार, कैब चालक

    कई वाहन चालकों का कहना है कि रेलवे की यह व्यवस्था सुविधा के बजाय सजा बनकर सामने आई है। यदि जल्द ही व्यावहारिक समाधान नहीं निकाला गया तो यह अव्यवस्था और अधिक बढ़ सकती है। - दीप चंद यादव, कैब चालक

    रेलवे प्रशासन को स्टेशन परिसर के प्रवेश और निकास द्वार पर लगने वाले वाहनों के जाम को खत्म करने के लिए काम करना चाहिए। तब जाकर वाहन चालकों को फ्री पार्किंग का लाभ मिलेगा। - नदीम खान, कैब चालक

    रेलवे स्टेशन के बाहर जाम लगने के कारण परिसर के अंदर से वाहन नहीं निकल पाते है। जिसका हर्जाना परिसर में मौजूद कैब और आटो चालकों को अपनी जेब से चुकाना पड़ता है। - पुष्पेंदर कुमार, कैब चालक