Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सुल्तानपुरी में दो भाइयों ने पड़ोसी युवक को चाकू गोदकर की हत्या, वजह जान चौंक जाएंगे आप

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:35 PM (IST)

    दिल्ली के सुल्तानपुरी में बच्चों के झगड़े को लेकर दो भाइयों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। मृतक के परिवार वालों के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि मृतक और उसके पड़ोसियों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था।

    Hero Image
    सुल्तानपुरी में दो भाइयों ने पड़ोसी युवक को चाकू गोदकर की हत्या।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए झगड़े के विवाद में दो भाइयों ने एक पड़ोसी युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों को मंगोलपुरी से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। एक आरोपित पर पहले से चोरी का एक मामला भी दर्ज है। पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 10 जून को सुल्तानपुरी थाना पुलिस को ई-ब्लॉक झुग्गी में झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि झगड़े में दो भाई नरेश और धर्मेंद्र ने पड़ोस में रहने वाले मुन्ना सिंह को चाकू मार दिया है। घायल को पास के ही संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मुन्ना की मौत हो गई है। जिसके शरीर पर चाकू के दो निशान मिलेे हैं। मुन्ना के परिवार वालों के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

    उसके पड़ोसियों नरेश और धर्मेंद्र के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ

    जांच में पता चला कि मुन्ना सिंह परिवार के साथ ई ब्लाक झुग्गी सुल्तानपुरी में रहता था और शटरिंग आयरन वर्कर काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल पर उसके परिवार वालों और पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मृतक और उसके पड़ोसियों नरेश और धर्मेंद्र के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। मृतक ने पड़ोसी के बच्चे को थप्पड़ मार दिया। इस बात को लेकर दोनों भाई मुन्ना से झगड़ा करने लगे।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी

    इस दौरान एक आरोपित ने उसे चाकू मार दिया। थाना प्रभारी रविंदर मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। 12 जून की सुबह पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि दोनों भाइयों को मंगोलपुरी के कतरन मार्केट से पकड़ लिया गया। आरोपित दोनों भाई शेटरिंग का काम करते हैं। इनमें से नरेश पर चोरी का मामला भी दर्ज है।