Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ दिन से लापता था युवक, तालाब में मिली सड़ी-गली लाश; पुलिस ने जताई ये आशंका

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:01 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के इंदर कैंप से लापता युवक का शव रंगपुरी पहाड़ी के तालाब में मिला। वसंत कुंज दक्षिण थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है जो एम्स में इलेक्ट्रीशियन था। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रंगपुरी पहाड़ी स्थित तालाब से युवक की लाश मिलने के बाद लोगों से पूछताछ करती पुलिस। सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। इंदर कैंप स्थित अपने घर से 20 जून को लापता हुए युवक का शव शुक्रवार सुबह रंगपुरी पहाड़ी स्थित तालाब से बरामद किया गया है। कई दिन पुराना होने के चलते शव सड़ी-गली अवस्था में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची वसंत कुंज दक्षिण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

    परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुुलिस घटनास्थल और मृतक के घर के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि युवक वहां तक कब और कैसे आया था।

    दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ इंदर कैंप, रंगपुरी पहाड़ी पर रहता था।

    अनिल कुमार एम्स अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वह शादीशुदा था और उसकी एक 6 साल की बेटी है। अनिल कुमार 20 जून से अपने घर नहीं लौटा था। जिसके बाद 21 जून को स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच 27 जून की सुबह करीब 8.20 बजे मार्निंग वाक पर निकले एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया कि जंगल के रास्ते पर इंदर कैंप के पास एक छोटे से तालाब में शव पड़ा हुआ है।

    एसएचओ वंसत कुंज साउथ थाना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शव सड़ी-गली हालत में था।

    प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव तालाब में कई दिनों से पड़ा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार की मौत का सही करण अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है।