Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या, फिर शव को जलाने की कोशिश; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:26 PM (IST)

    दिल्ली के अलीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में अधजला शव मिला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस रंजिश के कारण हत्या की आशंका जता रही है।

    Hero Image
    युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या, फिर शव को जलाने की कोशिश।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, फिर आरोपितों ने शव को जलाने की भी कोशिश की। सड़क के किनारे झाड़ियों में अर्द्धजली लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने गैंगवार से इंकार कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने दिल्ली के अलावा इससे सटे सभी राज्यों की पुलिस को शव मिलने की जानकारी दे दी है।

    युवक के सिर में एक गोली मारी गई

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार सुबह अलीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिरणकी गांव स्थित मंदिर के पास झाड़ियों में एक अर्द्धजला शव मिला है। युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक के सिर में एक गोली मारी गई है। उसके बाद उसके शव को जलाकर साक्ष्य को खत्म करने की कोशिश की गई है।

    क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया

    स्थानीय पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। पुलिस को मौके से एक खोखा मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन किसी ने मरने वाले युवक की पहचान नहीं की।

    आशंका है कि युवक को यहां लाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या की गई। उसके बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस को शक है कि रंजिश की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है।