Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: धमकी से तंग आकर किया मर्डर, शव को जलाने की भी कोशिश; खौफनाक पूरी वारदात

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    दिल्ली के नरेला में कपिल दहिया की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि मृतक उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देता था जिसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की और शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में नरेल थाना क्षेत्र में बीते रविवार को कपिल दहिया की हत्या कर शव जलाने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपित को हरिद्वार, उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान स्वतंत्र नगर निवासी सुमित के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक कपिल दहिया उसका पड़ोसी था। जो उसे और उसके भाई को आए दिन जान से मारने की धमकी देता था। उसकी धमकी से तंग आकर उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले कपिल की हत्या की, फिर शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के बाद फरार हो गया था। पुलिस अब फरार दो अन्य आरोपितों का पता लगा रही है। उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

    पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपितों को भी पकड़ लेगी। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन, अपराध के समय आरोपित द्वारा पहने गए कपड़े और एक रायल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की है।

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 29 जून को नरेला थाना पुलिस को नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास भारत माता स्कूल के पीछे एक खुले मैदान में एक अर्द्धजला शव होने की जानकारी मिली।

    सूचना मिलते ही एएसआई नरेंद्र के मौके पर पहुंचे। जहां पाया कि एक युवक का अर्द्धजला शव पड़ा है। वहीं, शव के कुछ ही दूरी पर आधी जली हुई रायल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी मिली। क्राइम और एफएसएल टीम ने घटस्थल की जांच कर कई साक्ष्य जुटाए।

    वहीं, जांच के दौरान मृतक की पहचान स्वतंत्र नगर, नरेला निवासी 20 वर्षीय कपिल दहिया के रूप में हुई। पुलिस हत्या समेत कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने गुप्त सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, तकनीकी निगरानी की सहायता से संदिग्ध सुमित के हरिद्वार, उत्तराखंड में होने का पता चला। टीम ने वारदात के 24 घंटे के भीतर उसे हिरासत में ले लिया।

    वहीं, लगातार पूछताछ करने पर आरोपित ने कपिल दहिया की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दो दोस्त विशाल और हरीश के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

    आए दिन जान से मारने की देता था धमकी, कर दी हत्या

    आरोपित सुमित ने पुलिस को बताया कि मृतक उसका पड़ोसी था, जो अक्सर उसे और उसके बड़े भाई को धमकाता और गाली देता था। आरोपित ने आगे बताया कि मृतक से लगातार मौत की धमकियों के कारण, वह अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हो गया था। खुद को बचाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की हत्या करने का फैसला किया।

    पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर अपराध के समय पहने कपड़े और मोबाइल फोन बरामद कर लिए है। वहीं, मृतक के मोबाइल फोन को बरामद करने और सह-आरोपित विशाल और हरीश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।