सावन आया...शिवभक्ति संग लाया, दिल्ली में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, महिला कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम
Kanwar Yatra सावन के आगमन के साथ नई दिल्ली शिवभक्ति में लीन है। रानी झांसी रोड और अन्य मार्गों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ है। शिविरों में भोजन चिकित्सा और विश्राम की सुविधा है। महिला कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन यातायात नियंत्रण और सुरक्षा में जुटे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सावन की शुरुआत के साथ ही नई दिल्ली की गलियां अब शिवभक्ति के रंग में रंग चुकी हैं। रानी झांसी रोड, फेज रोड, करोल बाग के पंचकुईयां रोड और रिज रोड धौला कुंआ से होकर राजस्थान व हरियाणा की ओर जाने वाले कांवड़ मार्गों पर सुबह से लेकर देर रात तक शिवभक्तों का जनसैलाब देखा जा रहा है। हर ओर बोल बम के नारों और भजन- कीर्तन की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया है।
रानी झांसी रोड पर बने कई कांवड़ शिविर
रानी झांसी रोड पर स्थित शिविर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां सेवादारों द्वारा ठंडे पेय, फल, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की मुफ्त सेवा दी जा रही है।
वहीं, हरिद्वार से कांवड़ लेकर राजस्थान के गांव अलवर जा रही महिला शिवभक्त रवीना ने बताया कि यहां लगे शिविरों में लगभग सभी सुविधाएं मौजूद है। लेकिन, इन शिविरों में एक महिला चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
करोल बाग महिला कांवड़ियों के लिए विशेष सुविधा
करोलबाग के पंचकुईयां रोड स्थित शिविर में महिला कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां पर अलग से विश्राम स्थल और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही शिविर में सोने के लिए गद्दे और कूलर की व्यवस्था की गई है।
रिज रोड और धौला कुंआ शिविर
रिज रोड और धौला कुंआ में बने कांवड़ शिविर में विश्राम कर रहे शिवभक्तों ने बताया कि दिल्ली के शिविरों में बिजली, पानी और साफ- सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद है।
दूसरा कांवडियों की सुरक्षित यात्रा के लिए जगह- जगह दिल्ली पुलिस द्वारा रोड पर बैरिकेडिंग कर वाहनों चालकों को रूकने की सूचना दी जा रही है। इसके अलावा नवी करीम, गौरी शंकर मंदिर और मौरी गेट के पास कांवड़ शिविरों को बनाने का काम जारी है।
प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
दिल्ली में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात पुलिस ने रानी पंचकुइयां सहित कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किया है। प्रमुख चौराहों पर यातायात कर्मी, बीएसएफ के जवान और स्वयंसेवक यातायात को नियंत्रित करने में जुटे हैं।
इसके अलावा जिन मार्गों पर कांवड यात्रियों की अधिक भीड़ उमड़ रही है। उन मार्गों पर पुलिसकर्मियों और बीएसएफ जवानों द्वारा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।