दिल्ली में इन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, चस्पा किए नोटिस; खाली करने के लिए पांच दिनों का मिला समय
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म में मंदिर परिसर में बनी 12 अवैध दुकानों को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) तोड़ेगा। विभाग ने दुकानदारों को पांच दिन में जगह खाली करने का नोटिस दिया है। धार्मिक स्थल के लिए आवंटित जगह पर दुकानें बनाने की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। पहले भी मस्जिद में अवैध निर्माण तोड़ा गया था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर डेयरी फार्म में मंदिर के परिसर में अवैध रूप से बनी 12 दुकानें टूटेंगी। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने दुकानों के बाहर बुधवार को नोटिस चस्पा किया है। पांच दिनों के अंदर जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं।
अधिशासी अभियंता की ओर से लगाए गए नोटिस में कहा गया है तय समय पर अतिक्रमण न हटने पर विभाग खुद कार्रवाई करेगा। विभाग ने बताया कि विभाग ने डेयरी फार्म में मंदिर व मस्जिद के लिए निर्धारित जगह दी थी।
मंदिर में लोगों ने कब्जा करके अवैध रूप से दुकानें बना ली। इन दुकानों में पशुओं को चारा, भवन निर्माण सामग्री व मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं। निगम ने धार्मिक स्थल के लिए जगह दी थी। उस जगह पर कारोबार करने की अनुमति नहीं दी गई थी।
दुकानाें को लेकर विभाग में शिकायत आई थी। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं। दो वर्ष पहले डेयरी फार्म की मस्जिद में भी लोगों ने अवैध निर्माण किया था, जिसको विभाग ने तोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।