Delhi Illegal Liquor Seized: दिल्ली में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
दिल्ली पुलिस ने राजपार्क इलाके में एक कार से 1950 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की जिस पर केवल हरियाणा में बिक्री के लिए लिखा था। चालक अमित गिरफ्तार। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा के अनुसार गश्त के दौरान संदिग्ध कार से शराब बरामद हुई। वहीं वज़ीरपुर में भी एक सेंट्रो कार से 500 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई और एक आरोपी गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजपार्क थाना पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान सुल्तानपुरी-नांगलोई अंडरपास के पास कार से कार से 1950 क्वार्टर (39 कार्टन) अवैध शराब बरामद की है। शराव की खेप पर “केवल हरियाणा में बिक्री के लिए” लिखा पाया गया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार दिखाई दी, वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन, उसे पकड़ लिया गया, चालक की पहचान अमित निवासी उत्तम नगर के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि जिपनेट के माध्यम से जांच से पता चला कि वाहन ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, दिल्ली में स्थित मेसर्स कान्टिनेंटल ईक्यूपीटी आईपी लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर पंजीकृत है।
इसके बाद आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के तहत बरामद सभी अवैध शराब और परिवहन के लिए इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है।
अवैध शराब के स्रोत का पता लगाने और नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
वजीरपुर में सेंट्रो कार से 500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
उत्तर-पश्चिम जिला की भारत नगर थाना पुलिस ने वजीरपुर में एक सैंट्रो कार से 500 क्वार्टर (10 कार्टन) अवैध शराब बरामद की है। शराब को वाहन के अंदर छुपा रखा था। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया गया।
जिला उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वजीरपुर जेजे कॉलोनी स्थित श्मशान घाट के पास जाल बिछाया। कुछ समय बाद सेंट्रो कार को रोका और तलाशी के दौरान 10 कार्टन (500 क्वार्टर) अवैध शराब छिपाई हुई पाई गई।
वाहन चालक की पहचान दीपक निवासी जेजे कालोनी, वजीरपुर के रूप में हुई। बरामद शराब की सभी बोतलों पर "केवल हरियाणा में बिक्री हेतु" अंकित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।