Delhi में अवैध शराब का जखीरा जब्त, दो वाहन समेत एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा
बाहरी दिल्ली में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बादली और शाहबाद डेरी थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 10400 क्वार्टर अवैध शराब और दो वाहन जब्त किए गए। एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने बादली और शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।
इनके पास से पुलिस ने 10 हजार 400 क्वार्टर अवैध शराब और शराब को ले जाने में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद किए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
बाहर-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 14 जुलाई को बादली और थाना शाहबाद डेरी के क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के अनुसार, एक मारुति बादली गांव में अवैध शराब की आपूर्ति करने आएगी। सूचना के बाद कार मालिक को टीम ने रोका। तभी चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जांच करने पर वाहन से 3400 क्वार्टर बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब जब्त कर ली।
वहीं, दूसरी तरफ जानकारी मिली कि एक टेंपो शाहबाद डेरी क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति करने आएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चला रहे आरोपित नीरज उर्फ आशु को पकड़ लिया। टेंपो से सात हजार क्वार्टर बरामद हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।