Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राउंड फ्लोर पर चल रहा था जुए का अड्डा, ऊपर था अवैध शराब का गोदाम, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़; 6 अरेस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 10:43 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने सागरपुर क्षेत्र में एक अवैध शराब और जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें शराब तस्कर रूप सिंह भी शामिल है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब और 31210 रुपये नकद बरामद किए। रूप सिंह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने अवैध शराब और जुए के अड्डे पर मारा छापा, छह लोग गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस की एंटी आटो थेफ्ट स्कवाड (एएटीएस) टीम ने सागरपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब और जुए के अड्डे पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

    इमारत की पहली मंजिल पर अवैध रूप से शराब तस्करी का गोदाम बना हुआ था, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर जुए का अड्डा चल रहा था। पुलिस ने मौके से शराब तस्कर रूप सिंह उर्फ रूपा प्रधान सहित पांच जुआरियों अमित, सुरेश, विश्वास, राजू और किशन को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से देसी शराब के 75 पव्वे और 22 बोतल बीयर बरामद की। जुआ खेल रहे लोगों से 31,210 रुपये बरामद किए हैं। रूप सिंह सागरपुर का घोषित अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं।

    पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि एक जुलाई रात को एएटीएस टीम को सागरपुर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और सट्टेबाजी के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरजेड जी-46 पश्चिमी सागरपुर, दिल्ली में छापा मारा।

    पुलिस के अनुसार इमारत की पहली मंजिल पर तस्करी कर लाई गई शराब रखी थी। पुलिस ने मौके से देसी शराब के 75 पव्वे और 22 बोतल बीयर बरामद कर रूपा प्रधान को गिरफ्तार किया। इसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर पांच लोगों को जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने उनसे दांव पर लगे 31,210 रुपये बरामद किए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner