दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाकेमें पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपित पति हुआ गिरफ्तार
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने फरार पति को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह के कारण यह घटना हुई। मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई और उसका पांच महीने का बेटा भी पास में मिला। आरोपी पति मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र मेें पत्नी की गला घोंटकर हत्या के मामले में फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि पति और पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। इस घरेलू कलह के चलते आरोपित पति ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 10 अगस्त को शाहबाद डेरी थाना पुलिस को जानकारी मिली कि शाहबाद दौलतपुर स्थित गली नंबर-चार हनुमान मंदिर के पास एक महिला की हत्या कर दी गई है।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया कि एक मकान में महिला फर्श पर पड़ी है। जिसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय निशा के रूप में हुई। जांच के दौरान शरीर पर कोई स्पष्ट चोट नहीं देखी गई। पीड़िता का पति मुन्ना फरार मिला। शव के कुछ दूरी पर मृतका का पांच महीने का बेटा वंश भी मिला। 19 अगस्त को शव परीक्षण सर्जन ने अपनी राय दी कि महिला की हत्या गर्दन दबा कर की गई है।
शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया। टीम ने आरोपी मुन्ना बंसल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मुन्ना मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित ग्राम बम्होरी खुर्द का रहने वाला है। जो पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटा के साथ रह रहा था। जो इलाके में ही बेलदारी का काम करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।