Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अधिकारी बनकर अहम जानकारी जुटाने वाले मनोज कुमार की याचिका खारिज, कई राज्यों में केस दर्ज

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:56 AM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएएस अधिकारी बनकर संवेदनशील जानकारी जुटाने के आरोपी मनोज कुमार झा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि पहले भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। आरोपी पर दिल्ली बिहार पंजाब और कोलकाता में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    आइएएस अधिकारी बनकर संवेदनशील सूचना लेने वाले आरोपित की अग्रिम जमानत खारिज।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आइएएस अधिकारी बनकर संवेदनशील सूचनाएं एकत्रित करने के मामले में आरोपित मनोज कुमार झा को अग्रिम जमानत देने से दिल्ली हाई काेर्ट ने इनकार कर दिया है।

    अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति गिरीश कथपालिया की पीठ ने कहा कि मामले में एक समन्वय पीठ पहले ही 12 नवंबर 2024 को आरोपित याचिकाकर्ता काे जमानत देने से इनकार कर चुकी है और इसके बाद से परिस्थितियों में कोई बदलाव नहीं आया है। ऐसे में यह अदालत मामले में कोई अन्य राय बनाने का कारण नहीं पाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने रिकॉर्ड पर लिया कि आरोपित याचिकाकर्ता के विरुद्ध दिल्ली ही नहीं बिहार, पंजाब और कोलकाता में भी इसी तरह के 12 मामले दर्ज हैं। अदालत ने यह भी पाया कि अन्य मामलों में अंतरिम राहत दिए जाने के बावजूद भी आरोपित जांच में नहीं शामिल हुआ। वहीं, अभियोजन पक्ष ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि आरोपित जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

    अभियोजन पक्ष ने यह भी बताया कि आरोपित की एक अन्य अग्रिम जमानत याचिका नवंबर 2024 में एक समन्वय पीठ द्वारा खारिज हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई योग्य भी नहीं है।

    आरोप है कि आरोपित ने आइएएस अधिकारी बनकर कई लोगों के साथ ठगी की थी। इस मामले में संसद मार्ग थाना पुलिस ने वर्ष 2024 में मामला दर्ज किया था।