Delhi Firing: न्यू मुस्तफाबाद में दुकान के बाहर चलाई गोली, नाबालिग समेत तीन को पुलिस ने धर दबोचा
पूर्वी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में दुकान के बाहर गोलीबारी से दहशत फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। न्यू मुस्तफाबाद में बृहस्पतिवार रात को एक दुकान के बाहर गोली चलाकर चलाकर युवक फरार हो गए। इससे क्षेत्र में दहशत हो गई। पीड़ित शाकिर की शिकायत पर दयालपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की।
वारदात के कुछ ही घंटों में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहचान कर एक नाबालिग समेत तीन लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों में न्यू मुस्तफाबाद निवासी अनस उर्फ मोडल और नेहरू विहार निवासी जीशान के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से दो देसी कट्टे मिले हैं। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उनकी पीड़ित के भाई शारिक से इंटरनेट मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा है।
पीड़ित शाकिर न्यू मुस्तफाबाद गली नंबर-छह में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 8:30 बजे कोई उनकी दुकान के बाहर दो राउंड गोलियां चलाकर भाग गया।
क्राइम टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। उनको दो खोखे बरामद हुए। इसमें प्राथमिकी कर दयालपुर थाने के एसएचओ परमवीर दहिया के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई।
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उससे मालूम हुआ कि तीन लोग वारदात में शामिल थे। उनकी पहचान कर पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन को दबोच लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।