Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मानसून से पहले एक्शन में दिल्ली सरकार, मंत्री प्रवेश वर्मा ने 15 जून तक नालों को साफ करने के दिए निर्देश

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने महरौली में पांच नालों का निरीक्षण किया। नालों में जाम और अतिक्रमण पाया गया। मंत्री ने अधिकारियों को 15 जून तक सफाई करने और प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली को जलभराव से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 10 वर्षों में कोई बड़ा सीवर प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया।

    Hero Image
    मंत्री ने 15 जून तक पांच नालों को पूरी तरह साफ करने के दिए निर्देश। (सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को महरौली विधानसभा क्षेत्र में पांच नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ दक्षिणी दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और विधायक गजेंद्र सिंह यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री प्रवेश वर्मा ने साकेत गुरुद्वारा, दरगाह महरौली, मोतीलाल नेहरू कैंप, कुसुमपुर पहाड़ी और कुतुब इंस्टिट्यूट क्षेत्र के नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री को कई स्थानों पर नाले पूरी तरह जाम मिले। इनके स्लैब टूटे थे और जल निकासी की जगह पर अतिक्रमण था।

    अतिरिक्त मशीनें और श्रमिक लगाने के निर्देश दिए

    उन्होंने अधिकारियों को ऐसी जगहों पर अतिरिक्त मशीनें और श्रमिक लगाने के निर्देश दिए। मंत्री ने 15 जून तक सभी कार्यों की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट मांगी है। 15 जून तक पांचों नालों की सफाई के अलावा क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती, सफाई कार्य की लाइव मानिटरिंग और पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड व सिंचाई विभाग की संयुक्त रिपोर्ट प्रतिदिन एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में भेजने के निर्देश दिए।

    सिंचाई विभाग को सभी वर्षा जल निकासी मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि यह केवल नाला-सफाई का अभियान नहीं है। यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि अब दिल्लीवासी घुटनों तक पानी में नहीं चलेंगे।

    कोई भी बड़ा सीवर प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया

    पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में कोई भी बड़ा सीवर प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया, जिससे वर्षा के मौसम में जलभराव की स्थिति और गंभीर हो गई है। अब हर विभाग को एकजुट होकर काम करना होगा और हर नाले की सफाई और मरम्मत मानसून से पहले पूरी होनी चाहिए।