दिल्ली में गर्मी का कहर, बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड; इस साल पहली बार इतना पहुंचा आंकड़ा
Delhi Power Demand दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई है। बुधवार रात को मांग 8231 मेगावाट पार कर गई और बृहस्पतिवार को 8423 मेगावाट तक पहुंच गई। डिस्कॉम ने ऊर्जा बचत के लिए सुझाव दिए हैं जैसे एसी का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्याएं आ रही हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। लू और उमस भरी गर्मी के कारण बिजली की खपत भी बढ़ रही है। इस कारण बिजली की अधिकतम मांग रिकार्ड स्तर के करीब पहुंच गई है। इस बार गर्मी में पहली बार बुधवार रात को बिजली की मांग आठ हजार मेगवाट (8231 मेगावाट) के पार पहुंची।
बृहस्पतिवार को इसमें और वृद्धि हुई। अपराह्न 3.06 बजे यह 8423 मेगावाट पहुंच गई। यह इस मौसम का सबसे अधिक है। दिल्ली में अब तक सबसे अधिक मांग 19 जून, 2024 को 8656 मेगावट रही थी। यदि यही स्थिति रही तो यह रिकार्ड जल्द ही टूट सकता है।
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) का कहना है कि इस बार मांग नौ हजार मेगावाट के ऊपर पहुंच सकती है। इसे ध्यान में रखकर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही आंतरिक नेटवर्क को दुरुस्त किया गया है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र में फील्ड स्टाफ को सतर्क रखा गया है। उपभोक्ताओं की शिकायत को कम समय में दूर करने के लिए काल सेंटर को सक्रिय रखा गया है।
वहीं, मांग बढ़ने पर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या हो रही है। ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से ट्रिपिंग की समस्या होती है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर द्वारका सेक्टर सात, कोटला मुबारकपुर, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, शिवपुरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की शिकायत की है।
अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों के क्षेत्र में अधिकतम मांग
- बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड-3747 मेगावाट
- बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड-1832 मेगावाट
- टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेडटाटा पावर-2407 मेगावाट
- एनडीएमसी क्षेत्र व एमईएस-437 मेगावाट
पिछले पांच वर्षों में 12 जून को अधिकतम मांगः
- 12 जून, 2024- 7790 मेगावाट
- 12 जून, 2023- 6829 मेगावाट
- 12 जून, 2022- 7047 मेगावाट
- 12 जून, 2021- 5726 मेगावाट
- 12 जून, 2020- 5591मेगावाट
ऊर्जा बचत के लिए डिस्कॉम की सलाह
- एसी का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने से बिजली की खपत 6% कम हो जाती है। -एसी थर्मोस्टेट को 24 °C पर सेट करें।
- एसी के बेहतर उपयोग के लिए वातानुकूलित कमरे के दरवाजे व खिड़की यथासंभव बंद रखें।
- एसी फिल्टर को हर महीने साफ करें।
- एसी के साथ छत पर लगे पंखे का उपयोग करें।
- खिड़कियों और दीवारों पर पौधे और पर्दे लगाएं ताकि सूरज की रोशनी अंदर न पहुंचे।
- ऊर्जा खपत कम करने के लिए अधिक समय के लिए कमरे या घर से बाहर जाते समय एसी बंद कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।