दिल्ली में मानसून कब देगा दस्तक? IMD ने बता दी तारीख; अगले चार दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट
दिल्ली में मौसम की मेहरबानी से लगातार दूसरे दिन साफ हवा रही हालांकि उमस बरकरार रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक रहा। मौसम विभाग का यलो अलर्ट का पूर ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम की मेहरबानी से बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली वासियों ने साफ हवा में सांस ली। हालांकि मौसम दिन भर उमस भरा ही रहा। तेज धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच पसीने से लोगों का हाल बेहाल रहा। दो दिन से यलो अलर्ट का पूर्वानुमान गलत होने के बावजूद मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी यलो अलर्ट ही जारी कर दिया है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 100 से नीचे 89 दर्ज किया गया। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पूर्व बुधवार को यह 85 रहा था। पीछे मुड़ें तो 15 और 16 मार्च को यह क्रमश: 81 और 99 रिकार्ड हुआ था। यानी इस साल अभी तक संतोषजनक श्रेणी की हवा वाले चार दिन मिल चुके हैं।
यलो अलर्ट का पूर्वानुमान गलत ही साबित हुआ
दूसरी तरफ बुधवार की तरह बृहस्पतिवार को भी यलो अलर्ट का पूर्वानुमान गलत ही साबित हुआ। बादल तो बीच बीच में छाए लेकिन न आंधी आई और न ही वर्षा हुई। हालांकि तेज धूप और उमस के बावजूद तापमान सामान्य से कम ही रहा। अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 2.4 डिग्री कम 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 87 से 54 प्रतिशत तक रहा।
शुक्रवार को भी सामान्यतया बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के समय 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम-न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 28 डिग्री रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान मानसून दिल्ली में दस्तक भी दे सकता है।
अगले दो से तीन दिनों में पहुंचेगा मानसून
पिछले दो दिनों में मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से को तेजी से कवर करने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली और हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों तक पहुंचने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) का कहना है कि 20 से 25 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख सहित उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।
22 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना
आईएमडी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सिस्टम के 30 जून की सामान्य शुरुआत की तारीख से पहले 22 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्राथमिक वर्षा-असर वाला सिस्टम अगले सप्ताह देश के शेष हिस्सों को कवर करेगा, जो सामान्य तिथियों से काफी पहले होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।