बांग्लादेशियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन के बजाय अब वायु सेना के विमानों से सीमा तक पहुंचा रही पुलिस
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दिल्ली-एनसीआर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजने की कार्रवाई तेज कर रही हैं। पहले रेल मार्ग से ले जाने में अधिक समय लगने के कारण अब वायु सेना के विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों के फिंगर प्रिंट और फोटो लेकर डोजियर तैयार किए जा रहे हैं ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके।

राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ कर उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई दिल्ली पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों ने तेज कर दी गई है। पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के बाद उन्हें रेल मार्ग से बांग्लादेश की सीमा पर लेजाकर उन्हें सीमा सुरक्षा बल के हवाले कर दिया जाता था।
इस कार्रवाई में समय अधिक लग रहा था। इसलिए कार्रवाई तेज करते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस अब उन्हें वायु सेना के विमानों से बांग्लादेश की सीमा से सटे वायु सेना के एयरपोर्ट कोलकाता अथवा अगरतला ले लाया जा रहा है और वहां से उन्हें वाहनों से बांग्लादेश की सीमा पर लेजाकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सौंप दिया जाता है।
फिंगर प्रिंट लेकर उनके डोजियर भी तैयार किया जा रहा
बांग्लादेश भेजने से पहले सभी के फोटो व फिंगर प्रिंट लेकर उनके डोजियर भी तैयार किया जा रहा है ताकि उनके दोबारा भारत आने पर संदेश के आधार पर पकड़े जाने पर फिंगर प्रिंट लेते ही मिनटों में उनकी तुरंत पहचान की जा सके। उनके दस्तावेज की विस्तृत जांच करने की नौबत न आए।
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय त्यागी का कहना है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी केंद्रीय एजेंसियों ने आपस में समन्वय बना कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 15 दिनों में तीन बार वायु सेना के विमानों से बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता या अगरतला ले जाया गया। तीनों बार 160-160 की संख्या में बांग्लादेशियों को ले जाया गया।
तीन खेप में बांग्लादेशियों को ले जाया गया
20 मई, 25 मई व 29 मई को तीन खेप में बांग्लादेशियों को ले जाया गया। अब जून के पहले हफ्ते में भी वायु सेना के विमान से 160 बांग्लादेशियों को कोलकाता या अगरतला ले जाने की योजना है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी 15 जिले की पुलिस लगातार बांग्लादेशियों को पकड़ने में जुट गई है। पहले उन्हें पकड़ कर डिटेंशन सेंटर में लंबे समय तक रखा जाता था। पुलिस को अपने खर्चे पर उनके रहने व खाने का इंतजाम करना होता है।
डिटेंशन में नहीं रखने का निर्णय लिया गया
अब उन्हें अधिक समय तक डिटेंशन में नहीं रखने का निर्णय लिया गया है इसलिए पूरी दिल्ली से 160 बांग्लादेशियों के पकड़े जाते ही उन्हें वायु सेना के विमान से तुरंत सीमा पर छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि छह माह में अब तक करीब एक हजार बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। हर हफ्ते पुलिस मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी जा रही है। बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस बांग्लादेशियों को पकड़ने में जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।