दिल्ली में अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण करने वालों को ये मिले ये निर्देश
न्यू अशोक नगर में अवैध शराब बिक्री अतिक्रमण और पानी की समस्या को लेकर त्रिलोकपुरी के विधायक रविकांत ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने सी-ब्लॉक में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस को कहा और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सड़कों के पुनर्निर्माण और सफाई व्यवस्था को सुधारने का भी वादा किया। तारों की समस्या को ठीक करने के लिए बीएसईएस को निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। न्यू अशोक नगर में अवैध रूप से शराब की ब्रिकी, अतिक्रमण और पेयजल आपूर्ति समेत कई शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर त्रिलोकपुरी विधायक रविकांत ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस, नगर निगम, जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
रविकांत ने कहा सी-ब्लॉक में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।
इस तरह से बिक्री करने वालों पर जल्द कार्रवाई होगी। इसी तरह अतिक्रमण हर सूरत में हटेगा। दुकानदारों को चेतावनी गई है कि वह सामान बाहर रखेंगे तो जब्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि न्यू अशोक नगर की सड़को का पुनर्निर्माण कराया जाएगा और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। बीएसईएस को निर्देश दिया है कि तारों के जंजाल की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।