Agusta Westland Scam Case: क्रिश्चियन मिशेल की सुरक्षा रिपोर्ट लापता, कोर्ट ने कहा- गंभीर चिंता का विषय
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल से जुड़ी सुरक्षा जांच रिपोर्ट लापता होने पर अदालत ने चिंता जताई है। अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है और मिशेल की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। मिशेल ने जेल में जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया है जिसे जेल प्रशासन ने नकारा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर घोटाले के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल जेम्स से जुड़ी सुरक्षा जांच रिपोर्ट के लापता होने पर अदालत ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश संजय जिंदल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को सात जुलाई तक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।
न्यायाधीश ने कहा कि आरोपित द्वारा उठाए गए मुद्दों और हाल की सुनवाई में रिकार्ड पर आए तथ्यों को देखते हुए यह बेहद गंभीर विषय है कि 29 अगस्त 2019 की रिपोर्ट के आधार पर की गई जांच की मूल फाइल अब तक नहीं मिल सकी है।
क्रिश्चियन मिशेल की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम
अदालत ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को आदेश दिया कि वे इस लापता फाइल को जल्द से जल्द ढूंढें और प्रस्तुत करें, और अगर यह फिर भी नहीं मिलती, तो इसके लापता होने के पीछे की परिस्थितियों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। कोर्ट ने साफ किया कि क्रिश्चियन मिशेल की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे, चाहे जांच फाइल मिले या नहीं।
क्रिश्चियन मिशेल ने जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उसे जेल में जान से मारने की साजिश का शिकार बनाया गया। उसका दावा है कि एक खतरनाक सह-कैदी ने उसे जहर देने की कोशिश की और यह सब एक पूर्व-नियोजित साजिश का हिस्सा था।
सुरक्षा जांच रिपोर्ट की दोबारा समीक्षा की मांग की
हालांकि, जेल प्रशासन ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि मिशेल को ऐसे किसी खतरनाक कैदी के साथ नहीं रखा गया था। मिशेल ने 30 अप्रैल को अदालत में याचिका दायर कर 29 अगस्त 2019 की सुरक्षा जांच रिपोर्ट की दोबारा समीक्षा की मांग की थी।
तिहाड़ प्रशासन ने जवाब में कहा था कि यह याचिका लगभग छह साल की देरी से दाखिल की गई है और इसका कोई ठोस आधार नहीं है। क्रिश्चियन मिशेल को चार दिसंबर 2018 को दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। वो अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलिकाप्टर डील में बिचौलिए की भूमिका में आरोपित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।