Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर क्यों उठाए सवाल? CM रेखा गुप्ता के 100 दिन के कार्यकाल की गिनाई खामियां

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:32 PM (IST)

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को सुरक्षा महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने में नाकाम रही है। यादव ने जिला कमेटियों की बैठकों में संगठन को मजबूत करने और राहुल गांधी के जन्मदिन पर होने वाले रोजगार मेले में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

    Hero Image
    देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार राजधानी में सुरक्षा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे हर मोर्चे पर 100 दिनों के शासन में विफल रही है। वहीं दिल्ली के प्रति गंदगी और प्रदूषण से निजात दिलाने और स्वच्छ जल उपलब्ध कराने जैसी नैतिक जिम्मेदारी को निभाने में भी पूरी तरह फेल साबित हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने में भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे है जबकि महिलाओं और छोटी लड़कियों का राजधानी में रहना दूभर हो गया है। पुलिस खुलेआम जघन्य अपराधों, दर्दनाक घटनाओं को रोकने में भी नाकाम साबित हो रही है।

    यादव के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी की सभी 14 जिला कमेटियों की कार्यकारिणी बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया और जिला के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बैठकों में चर्चा हुई।

    प्रदेश अध्यक्ष ने बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। वेबसाइट पर संगठन की सभी गतिविधियों का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।

    यादव ने बाबरपुर जिला कांग्रेस के तहत आने वाले राम नगर ब्लाक और नंद नगरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी दोनों के ब्लाक अध्यक्ष कर्ण धीगिंया व कुलदीप भाटी के कार्यालयों का उद्घाटन भी किया। कार्यकारिणी की बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने प्रदेश अध्यक्ष को संविधान की कापी भी भेंट की।

    यादव ने सभी जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष सहित लोक सभा तथा जिला आब्जर्वर को हिदायत देते हुए कहा कि ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी और मंडलम-सेक्टर बनाकर अगले दो दिनों में प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे रोजगार मेले में दिल्ली भर के बेरोजगार युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाएं।

    जिला बैठकों में पूर्व मंत्री डा नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राव, विरेन्द्र कसाना, इंद्रजीत सिंह और दिनेश कुमार एडवोकेट सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।