दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, कांग्रेस ने जताई चिंता
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के सर्वेक्षण में बिजली-पानी जैसी सुविधाओं का अभाव पाया गया है जिससे स्कूलों में कामकाज बाधित हो रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर चिंता जताई है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में सरकारी स्कूलों में बिजली-पानी जैसी सुविधाओं का अभाव सामने आया है।
उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्कूलों में दैनिक कार्य भी बाधित हो रहे हैं। साफ-सफाई प्रभावित हो रही है। स्कूलों में शिक्षा के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। दिल्ली के स्कूलों को बेहतर बनाने की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं।
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीक सुधारने के लिए लंदन के प्राथमिक स्कूलों का दौरा करने के वादे भी किए जा रहे हैं। लेकिन, जब स्कूल बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं, तो यहां लंदन की व्यवस्था लागू करने की बात करना बेमानी है।
यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। अब इसे सुधारने की बजाय भाजपा सरकार निजी स्कूलों में फीस वृद्धि को मंजूरी देकर बची-खुची कसर पूरी करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।