Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में चुनावी हार और साख गिरने की है बौखलाहट', AAP के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:27 PM (IST)

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि आप समर्थकों को हार का अंदाजा था इसलिए कई लोगों ने कांग्रेस का समर्थन किया। कांग्रेस ने आप पर 30.67 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया और चुनावी खर्च की जांच की मांग की। कांग्रेस ने आप द्वारा जमा किए गए फर्जी चेक की जांच पर भी सवाल उठाए और पूछा कि उन्हें इतने चेक कैसे मिले।

    Hero Image
    आप के लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने दिया जवाब।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन एवं मीडिया विभाग ने जारी बयान में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) समर्थकों को पार्टी की हार का आभास शुरू से था। इस कारण कई वर्गों ने ‘आम आदमी पार्टी’ की जगह कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय ले लिया। चुनावी हार और साख गिरने की बौखलाहट में अब आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है, जबकि उन्हें पहले अपने दामन पर लगे गंभीर आरोपों का जवाब देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में आयकर विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के अनुसार ‘आप’ ने 2014 में अपने चंदे के स्रोत को गलत बताया, जिससे 30.67 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी हुई। इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? चुनाव आयोग को दिए गए खर्च में काले धन को क्यों नहीं बताया गया? ‘आप’ के चुनावी खर्च की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच क्यों नहीं कराई जा रही?

    अपने अंतिम काल में चल रही आम आदमी पार्टी: कांग्रेस

    कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जिन 50 लाख के चार फर्जी चेक जमा किए थे, उनकी सत्यता की जांच क्यों नहीं की गई। यदि जांच हुई है तो उस पर अब तक कोई कारवाई क्यूं नहीं हूई? यही नहीं, कांग्रेस के कहा कि जब कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को चेक से केवल 20 करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं, तो पंजाब और दिल्ली तक सिमटी तथा अपने अंतिम काल में चल रही ‘आम आदमी पार्टी’ को 16 करोड़ रुपये से अधिक के चेक कैसे मिलते हैं? क्या 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह ही ये चेक फर्जी थे, इस पर जांच कब होगी?