आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर कांग्रेस ने BJP को घेरा, सीएम Rekha Gupta को लेकर कह दी बड़ी बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम पर दिल्ली वासियों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुराने स्वास्थ्य केंद्रों का नाम बदलकर दोबारा उद्घाटन किया है। यादव ने यह भी कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू से वेंटिलेटर पर पहुंच गई है और केंद्रों में स्टाफ और दवाओं की कमी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बहाने भाजपा सरकार पर दिल्ली वासियों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। देवेंद्र यादव ने रेखा सरकार को चुनावी वादों की याद दिलाते हुए कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों के पास आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का जो वादा भाजपा ने किया था।
वह मीनी हकीकत में बदलने की बजाय कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई डिस्पेंसरियों के नाम बदलने और उनका दोबारा उद्घाटन करने तक सीमित रह गया है। यादव ने बताया, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिन 33 केंद्रों को नए मंदिर बताया जा रहा है।
उनमें 29 पहले से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चार उप-केंद्र के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता सरकार ने केवल इन पुराने केंद्रों की मरम्मत और रंगाई-पुताई करके उन्हें नया नाम देकर दोबारा उद्घाटन कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रेखा सरकार ने 100 दिनों में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू से वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया है।
यादव ने कहा कि तीस हजारी में एक पुराने मोहल्ला क्लीनिक को “पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर” के रूप में पेश किया गया, जबकि वहां न पर्याप्त स्टाफ है, न दवाइयां, न फार्मासिस्ट, न योग प्रशिक्षक और न ही डाटा एंट्री ऑपरेटर।
चार कर्मचारियों के सहारे पूरे केंद्र को मॉडल हेल्थ सेंटर की तरह चलाने की योजना बनाकर भाजपा दिल्ली वासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। टीकाकरण, योग और परिवार नियोजन जैसी सेवाओं के लिए प्रशिक्षित स्टाफ और समुचित ढांचा जरूरी होता है, जिसकी इन केंद्रों में भारी कमी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।