जागरण विमर्श में सीएम रेखा गुप्ता ने रखा विजन, कहा- लुटियंस की तर्ज पर पूरी दिल्ली की करनी होगी टाउन प्लानिंग
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जागरण विमर्श में बेहतर दिल्ली विकसित दिल्ली पर अपनी सरकार का दृष्टिकोण रखा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली के विकास पर ध्यान नहीं दिया। अब 100 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में आधारभूत ढांचे अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। यमुना की सफाई और कारोबार को सुगम बनाने पर भी जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जागरण विमर्श में कहा, भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सिर्फ लुटियंस दिल्ली की प्लानिंग की गई। पूर्व की सरकारों द्वारा शेष दिल्ली पर ध्यान नहीं दिया गया।
इस कारण यहां झुग्गी बस्तियां और अनधिकृत कालोनियां बसती चली गईं। बढ़ रही जनसंख्या के अनुपात में पानी, सीवर, सड़क जैसी नागरिक सुविधाओं का विकास नहीं हुआ।
इसके समाधान के लिए 100 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर योजना बनाने की जरूरत है। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
‘बेहतर दिल्ली विकसित दिल्ली’ विषय पर छह सत्रों में आधारित जागरण विमर्श में आधारभूत ढांचे का विकास, आर्थिक प्रगति, बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधा, पर्यटन को बढ़ावा, कारोबार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य गणमान्यों ने भी रखे अपने विचार
मुख्यमंत्री के साथ ही इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद व कपिल मिश्रा, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी अपने विचार रखें।
इनके साथ ही दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, महापौर राजा इकबाल सिंह, एम्स के निदेशक डाॅ. एम श्रीनिवास, आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. महेश वर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपनी बात रखी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यातायात जाम के 550 स्थानों पर हो रहा समाधान
दैनिक जागरण के समाचार संपादक महेश शुक्ला के साथ विमर्श में मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात जाम वाले लगभग 550 स्थानों की पहचान कर उसके समाधान के लिए काम हो रहा है।
संबंधित विभागों के साथ बैठक कर प्रत्येक माह इस काम की समीक्षा होती है। जलभराव की समस्या दूर करने को अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर निगम के टोल हटाने के विषय पर उन्होंने कहा कि जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा।
स्वच्छ यमुना को लेकर सरकार गंभीरता से कर रही काम
उन्होंने कहा, यमुना कब तक साफ होगी इसकी कोई समयसीमा नहीं दूंगी, लेकिन सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।
दिल्ली में 48 किलोमीटर बहने वाली यमुना में गिरने वाले 200 नालों का गंदा पानी रोकना होगा। नए सीवरेज उपचार संयंत्रों की स्थापना के साथ ही पुराने का उन्नयन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, कारोबार करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है। प्रत्येक क्षेत्र के लोग यहां आकर निवेश करें इसका प्रयास हो रहा है।
मेरे मुख्यमंत्री बनने से दिल्ली की प्रत्येक महिला अपने को मुख्यमंत्री समझती है। वह बिना किसी परेशानी मुझसे अपनी परेशानी बताती हैं। उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
दीप प्रज्ज्वलित कर की गई कार्यक्रम की शुरुआत
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण में दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी ने कहा, रेखा राज से जनता को राजधानी के चतुर्दिक विकास की उम्मीद है।
आपके सामने कोई रेखा नहीं है, आपको एक नई और बड़ी रेखा खींचनी है। दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, आपके सामने कोई लक्ष्मण रेखा भी नहीं है।
आपके सामने तो राम रेखा है, जिससे अपने संगठन, नेतृत्व व प्रबंध कौशल के बल पर छोटे-छोटे सेतु बंध का निर्माण किया जा सकता है।
जागरण विमर्श से ये भी जुड़े
इस कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक चेयरमैन एवं चीफ एडवाइजर व हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के चांसलर नंद किशोर गर्ग मौजूद रहे।
साथ ही उर्मिल ज्वेलर्स गोल्ड एंड डायमंड इंडिया लिमिटेड, सत्यम ग्रुप ऑफ कंपनीज, सुप्रीम प्रोडक्ट्स, सर्वोकान सिस्टम लिमिटेड, एसएस ग्रुप, नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, एआईएचएम, जयलक्ष्मी एड एजेंसी, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, दयाल आई सेंटर व एडवैंटा हास्पिटल सहयोगी के रूप में जुड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।