Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंबेडकर अस्पताल में ब्लॉक के निर्माण में तेजी लाने के आदेश, सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों के साथ की बैठक

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:06 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल के नए ब्लॉक के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने विकास कार्यों नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित ऐतिहासिक स्थल के पुनरुद्धार रिंग रोड के नवीनीकरण और बस स्टैंड की स्थिति पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने भूमि आवंटन और डूसिब की जमीनों पर अतिक्रमण के मुद्दों पर भी ध्यान दिया।

    Hero Image
    अंबेडकर अस्पताल में ब्लाक के निर्माण में तेजी लाने के आदेश।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल के नए ब्लॉक के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाली गुप्ता ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने इन क्षेत्रों में सड़क, जलापूर्ति, नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग और जल निकासी पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के दौरान गुप्ता ने पर्यटन विभाग को टिकरी गांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित ऐतिहासिक स्थल के पुनरुद्धार के लिए एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया।अधिकारियों को डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल में नए ब्लाक के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि मरीजों को आधुनिक, अच्छी तरह से सुसज्जित और आरामदायक चिकित्सा वातावरण मिल सके।

    30 जून को परियोजना की प्रगति का निरीक्षण करेंगी सीएम

    विकासपुरी से मुकरबा चौक तक रिंग रोड के नवीनीकरण पर चर्चा हुई, जिसका इस्तेमाल रोजाना हजारों यात्री करते हैं।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़क के किनारे हरित पट्टी का विस्तार किया जाए ताकि इसकी सुंदरता बढ़े और पर्यावरण संबंधी कुछ चिंताएं दूर हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 30 जून को परियोजना की प्रगति का निरीक्षण करेंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रोहिणी सेक्टर-4 में वृद्धाश्रम के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    क्षेत्र में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बस स्टैंड की स्थिति की भी समीक्षा की गई और उन्हें आधुनिक बुनियादी ढांचे, उचित बैठने की व्यवस्था, छाया और स्वच्छता के साथ उन्नत करने का आदेश दिया।

    भूमि आवंटन और खुले बिजली के तारों की समस्या

    दिल्ली नगर निगम को मंगोलपुरी में स्टेडियम को सार्वजनिक उपयोग के लिए खोलने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान रिठाला विधायक श्री कुलवंत राणा ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए भूमि आवंटन और खुले बिजली के तारों की समस्या का मुद्दा उठाया।

    मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को मामले पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।बैठक में उपस्थित विधायकों ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बाेर्ड (डूसिब) की जमीनों पर अनधिकृत अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। डूसिब को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी संपत्तियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।