अब दिल्ली में फटाफट होंगे विकास कार्य, CM रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क जल आपूर्ति और नालों की सफाई जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। अधिकारियों को परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए साथ ही रिंग रोड के नवीनीकरण और हरित क्षेत्र को बढ़ाने पर जोर दिया गया। अवैध कब्जों और प्लाटिंग के खिलाफ सतर्कता बरतने के भी आदेश दिए गए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में चल रहे विकास कार्यों और उनसे संबंधित समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
मुख्यमंत्री ने सड़क नेटवर्क, जल आपूर्ति, नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं को तय समयसीमा के भीतर, उच्च गुणवत्ता के साथ और प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।
इस बैठक में भीमराव अंबेडकर अस्पताल के नए ब्लॉक के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
बृहस्पतिवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने विकासपुरी से मुकरबा चौक तक रिंग रोड के रेनोवेशन कार्य पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मार्ग दिल्ली के प्रमुख आवागमन मार्गों में से एक है, जो हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही का हिस्सा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए। यह भी निर्देश दिए कि सड़क के दोनों ओर हरित पट्टियों (ग्रीन बेल्ट्स) को बढ़ाया जाए। वह स्वयं 30 जून को इस रेनोवेशन कार्य का निरीक्षण करेंगी।
मुख्यमंत्री ने रोहिणी सेक्टर-4 में ओल्ड ऐज होम के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने एमसीडी को मंगोलपुरी में स्थित स्टेडियम को आम जनता के उपयोग के लिए खोलने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम बस स्टाप्स की स्थिति का भी जायजा लिया गया व क्षेत्र के सभी बस स्टैंड्स को आधुनिक स्वरूप में विकसित करने को कहा। बैठक के दौरान नरेला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जलभराव और अव्यवस्थित ड्रेनेज व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया।
मुख्यमंत्री ने इन गांवों में स्थायी और सुदृढ़ जल निकासी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के नालों की सफाई को लेकर भी चर्चा की और कहा कि सभी नालों से गाद हटाने का कार्य तत्काल प्राथमिकता पर पूरा करे। बैठक में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, विधायक कुलवंत राणा, राजकुमार चौहान, अहीर दीपक चौधरी, राज करण खत्री, गजेंद्र दराला, मनोज कुमार शौक़ीन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कुलवंत राणा ने उठाया बिजली के खुले तारों का मुद्दा
रिठाला से विधायक कुलवंत राणा ने क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों को भूमि आवंटन और बिजली के खुले तारों की समस्या का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आवंटित की गई भूमि की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, सेक्टर 5, 6, 11, 16 और 17 में खुले बिजली तारों की समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
विधायकों ने की कब्जे व अवैध प्लाटिंग की शिकायत
बैठक में विधायकों ने डूसिब की जमीनों पर हो रहे अनधिकृत कब्जे का मुद्दा भी उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने डूसिब के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीन आने वाली सभी संपत्तियों का विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इसके अतिरिक्त, टिकरी गांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित ऐतिहासिक स्थल के पुनरुद्धार के लिए मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने को कहा। कुछ विधायकों ने कृषि भूमि पर नई अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।