Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तब डोनाल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा', बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:43 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर अमेरिका जैसे देशों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सरकार की सेना बताया। सरकार बकाया टैक्स भुगतान के लिए नई योजना लाएगी जिससे लोग आसानी से टैक्स भर सकें। सरकार टैक्स प्रणाली को फेसलेस बनाने की दिशा में काम कर रही ताकि शहर का विकास हो सके।

    Hero Image
    भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तब डोनाल्ड ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा- रेखा गुप्ता

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आइपी एक्सटेंशन में रविवार को आयोजित पटपड़गंज सीपीई स्टडी सर्कल की रजत जयंती समारोह में कहा कि जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब देश अमेरिका पर न तो निर्यात के लिए और न ही वैश्विक मान्यता के लिए निर्भर है। आज पूरा विश्व भारत के साथ व्यापार करने को तैयार है। अगर हम सब मिलकर काम करें तो चौथे स्थान से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में भारत को ज्यादा समय नहीं लगेगा।

    मुख्यमंत्री ने स्वावलंबन पर जोर देते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा ताकि जो कुछ भी हम उपभोग करें, उसका लाभ हमारे अपने लोगों को मिले। मुख्यमंत्री ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की भूमिका को भी रेखांकित किया और उन्हें सरकार की ''सेना'' बताया।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली के 30 हजार सीए हैं, जो मेरी सेना हैं। जो हर किसी को ईमानदारी से टैक्स भरने के लिए प्रेरित करते हैं।

    बकाया टैक्स भुगतान के लिए नई योजना लाएगी सरकार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी किसी के यहां जीएसटी रेड होती है, सबसे पहले सीए को ही फोन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही है, जिससे लाेग बिना किसी परेशानी के बकाया टैक्स का भुगतान कर सकें। उन्होंने कहा कि यह अवसर एक बार मिलेगा और इस योजना के क्रियान्वयन में सीए की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

    उन्होंने कहा कि हम टैक्स भुगतान की प्रणाली को पूरी तरह फेसलेस बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ईमानदारी से टैक्स जमा कराना चाहिए और सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह लोगों की मेहनत की कमाई की एक-एक पाई अपने शहर के विकास में लगाए।