Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस तक से नहीं हो रहा मामूली सा काम, रेजिडेंट्स इस अजब मुसीबत से परेशान

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:40 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव में पुनीत अपार्टमेंट के पास खड़ी कार के कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रही है जिससे जलभराव का खतरा है। निवासियों ने पुलिस और नगर निगम से शिकायत की है लेकिन कार अभी तक नहीं हटाई गई है। पार्षद ने जल्द ही कार को हटाने का आश्वासन दिया है ताकि समस्या हल हो सके।

    Hero Image
    एक कार की वजह से पूरी नहीं हो पा रही सड़क किनारे नाली की सफाई।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: वसुंधरा एन्क्लेव का पुनीत अपार्टमेंट इन दिनों एक छोटी सी कार की वजह से बड़ी मुसीबत का सामना कर रहा है।

    सड़क किनारे बनी नाली की सफाई रुकी हुई है और इसकी वजह है, एक यूपी नंबर की कार। ये कार नाली के ऊपर खड़ी होने की वजह से पूरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं।

    नाली में गंदगी जमा होने से बारिश में पानी भरता है, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है, सिर्फ इसी हिस्से की सफाई नहीं हो पा रही है।

    इस अपार्टमेंट के पास न्यू अशोक नगर के लोग अक्सर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते थे। इनमें से कुछ वाहनों का आगे का हिस्सा सड़क पर और पिछला हिस्सा फुटपाथ पर रहता था।

    बाकी गाड़ियां हटा ली गईं, लेकिन एक ही बची रह गई

    इस वजह से नाली की सफाई हो पाना मुश्किल था। क्षेत्रीय पार्षद मुनेश डेढ़ा ने वार्ड समिति की बैठक में ये मुद्दा उठाया था, जिसके बाद काफी गाड़ियां हटा दी गईं और नाली के अधिकांश हिस्से की सफाई हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक कार, जिसका नंबर यूपी का है, वह अभी भी वहीं खड़ी है और उसके नीचे वाला नाली का हिस्सा साफ नहीं हो पा रहा है।

    एक रेजिडेंट ने सोशल मीडिया पर उठाया यह मुद्दा

    अपार्टमेंट में रहने वाले सुनील थपलियाल ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया और कई विभागों को शिकायत भी की।

    उनका कहना है कि इस एक कार की वजह से पूरी कॉलोनी की सफाई प्रभावित हो रही है। नगर निगम, पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी इस कार को नहीं हटा पा रहे हैं।

    जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हालांकि, पार्षद मुनेश डेढ़ा ने आश्वासन दिया है कि यह कार हटवा दी जाएगी। लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही नाली की सफाई होगी।