Delhi News: दिल्ली में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने नाबालिग चोर की पहचान की जिसने मास्टर चाबी से बाइक चुराई थी। पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथी मनोज का नाम बताया जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंत विहार थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। आरोपित की पहचान महिपालपुर निवासी मनोज के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 13 जुलाई को वसंत विहार थाने में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
पुलिस को पता चला कि एक नाबालिग ने मास्टर चाबी की मदद से बाइक चुराई है। पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे पकड़ लिया।
किशोर ने बताया कि वारदात के समय उसका साथी मनोज भी साथ था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।