कलाकारों पर मेहरबान दिल्ली सरकार, सुलझाएगी ये समस्याएं; हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा सांस्कृतिक परिसर
दिल्ली के कला संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कलाकारों के साथ बैठक की। कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्रों में कला कार्यक्रम आयोजित करने सांस्कृतिक परिसर बनाने और डिजिटल पोर्टल की मांग की। मंत्री मिश्रा ने कलाकारों को मुख्यमंत्री से मिलवाया जिन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री मिश्रा ने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा तथा पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने आज दिल्ली सचिवालय में राजधानी के विभिन्न कला क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ विशेष बैठक की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कलाकारों से संवाद स्थापित करना, उनके विचार सुनना तथा उन्हें सरकार की योजनाओं में शामिल करना था। इस दौरान कलाकारों ने सुझाव दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए ताकि नए कलाकारों को मंच मिल सके।
उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक परिसर के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा। साथ ही एक समर्पित डिजिटल पोर्टल की मांग की, जहां कलाकार पंजीकरण और मान्यता प्राप्त कर सकें।
बैठक के बाद मंत्री मिश्रा ने कलाकारों की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मुलाकात कराई, सीएम ने कलाकारों को सरकार की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। संवाद बैठक में फिल्म, संगीत, रंगमंच, मंच कला, भजन एवं गायन से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें से कुछ को पद्म भूषण जैसे उच्च सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की नई सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र या समाज अपनी कला, संस्कृति और भाषा के बिना अधूरा है और राजधानी दिल्ली को इस क्षेत्र में अग्रणी बनाना हमारी प्राथमिकता है।
मिश्रा ने कहा कि कलाकार अपना पूरा योगदान देता है। हमारी कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सरकार का योगदान सराहनीय नहीं रहा है और पिछले कुछ वर्षों से यह लगभग नगण्य रहा है। हाल के दिनों में सरकार कला और संस्कृति पर उतना ध्यान नहीं दे पाई है, जितना उसे देना चाहिए था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।