सेना का सिपाही गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था अफीम की तस्करी, 18 किलो नशीली पदार्थ बरामद; तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में एक सैन्य सिपाही उसकी गर्लफ्रेंड और एक साथी को गिरफ्तार किया है। राजस्थान के रहने वाले इन आरोपियों को कालिंदी कुंज इलाके से पकड़ा गया जिनके पास से 18 किलो अफीम बरामद हुई। सिपाही गोधा राम जो छुट्टी के बाद ड्यूटी पर नहीं लौटा तस्करी में शामिल था और उसे प्रत्येक यात्रा के लिए कमीशन मिलता था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अफीम तस्करी के आरोप में सेना में सिपाही, उसकी गर्लफ्रेंड और एक साथी को गिरफ्तार किया है। तीनों को सोमवार रात कालिंदी कुंज इलाके से गिरफ्तार किया गया। ये सभी राजस्थान के बलोतरा जिले के रहने वाले हैं। इनकी कार की तलाशी लेने पर फुटमैट के नीचे छिपाई गई 18 किलो अफीम बरामद की गई।
सेना में सिपाही गोधा राम की तैनाती गुजरात के कच्छ में थी। उसने पिछले साल फरवरी में तीन महीने की छुट्टी ली थी तब से ड्यूटी पर नहीं लौटा था। कार गोधा राम के नाम पर पंजीकृत पाई गई। उसके पास से एक लाइसेंसी प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल और छह कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अन्य आरोपितों में गोधा राम की प्रेमिका देवी और साथी पीरा राम शामिल है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जोधपुर, सांचौर के कुख्यात तस्कर भागीरथ के प्रभाव में आकर गोधा राम ने छुट्टी लेकर मादक पदार्थों की तस्करी करना शुरू कर दिया था।
वह कालिंदी कुंज में अफीम पहुंचाने जा रहा था
भागीरथ की गिरफ्तारी के बाद, गोधा राम जोधपुर स्थित एक अन्य तस्कर श्रवण विश्नोई के लिए काम करने लगा। वह इम्फाल से जोधपुर तक की प्रत्येक यात्रा के लिए तस्कर सरगना से तीन लाख रुपये कमीशन लेता था। इस विशेष यात्रा पर गोधा राम ने 23 लाख रुपये में अफीम खरीदी थी जिसमें आठ किलो दिल्ली और 10 किलो जोधपुर में पहुंचाया जाना था। गिरफ्तारी के समय वह कालिंदी कुंज में एक तस्कर को अफीम पहुंचाने जा रहा था।
तीनों को 50-50 हजार रुपये देने का वादा किया गया
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कालिंदी कुंज में कार को रोककर गोधा राम समेत तीनों को दबोच लिया। दिल्ली ट्रिप के लिए तीनों को 50-50 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। तीनों से पूछताछ के आधार पर मणिपुर और राजस्थान से कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
गोधा राम ने सोचा कि अकेले तस्करी करना उसके लिए रिस्की हो सकता है, इसलिए उसने गर्लफ्रेंड देवी को भी काले धंधे में शामिल कर लिया। इससे उसे पुलिस की नजरों से बचने व होटलों में ठहरने में आसानी होता था।
गोधा राम पूरी तरह से ड्रग्स तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया
फरवरी 2024 में तीन महीने की छुट्टी लेने के बाद गोधा राम पूरी तरह से ड्रग्स तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया। पैसों की लालच में उसने देश सेवा की भावना को त्याग दिया। वह ऐशोआराम की जिंदगी चाहता था। उसे लालच इतना बढ़ गया कि उसने वर्दी उतारी और जुर्म की दुनिया में कूद पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।